January 24, 2025

मालवा मीडिया फेस्ट में बोले प्रोफेसर अजहर हाशमी वेदव्यास जी पृथ्वी के प्रथम संपादक

WhatsApp Image 2025-01-24 at 21.14.35

रतलाम ,24जनवरी(इ खबर टुडे)।रतलाम में दो दिवसीय मालवा मीडिया फेस्ट के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ मालवा के प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार प्रोफेसर अजहर हाशमी के प्रबोधन से हुआ। प्रोफेसर अजहर हाशमी ने शुभारंभ में ऋग्वेद की रिचार्ज से लोकमंगलकारी पत्रकारिता का संदेश देते हुए बताया कि वेदव्यास जी पृथ्वी पर प्रथम संपादक और नारद जी पृथ्वी के प्रथम दिव्या पत्रकार थे।

प्रोफेसर हाशमी ने महर्षि नारद के ऑन स्पॉट रिपोर्टिंग के गुना और पत्रकारिता में उनके नैतिकता से जुड़ने का संदेश दिया। मालवा मीडिया फेस्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उज्जैन मालवा का हृदय है,श्री कृष्ण ने उज्जैन में ऋषि संदीप ने के आश्रम में शिक्षा प्राप्त की। अगर हम मालवा का भी पत्रकारिता का इतिहास है, श्री कृष्णा गीत सुनाते समय संपादक की भूमिका में ही थे।

प्रोफेसर अजहर हाशमी ने कहा कि मालवा मीडिया फेस्ट के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को तराशने और मंच देने के लिए युवा पीढ़ी के लिए यह महत्वपूर्ण नवाचार है। इस अवसर पर उन्होंने अपनी विश्व प्रसिद्ध रचना “बेटियों शुभकामनाएं” व “जग का गौरव मेरा देश” सुनाई। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में शुभारंभ सत्र में तीन बालिकाओं द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया

You may have missed