December 24, 2024

प्रधानमंत्री मोदी, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना; रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ स्टे्शन पर रहेगा ठहराव

vande bharat train

रतलाम,22 सितम्बर (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 24 सितम्बर को उदयपुर से जयपुर के मध्य संचालित होने वाली स्वदेशी तकनीक युक्त सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रिमोट वीडियो लिंक के माध्यम से दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उदयपुर से जयपुर के मध्य उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा के शुभारम्भ के अवसर पर चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशन पर आयोजित समारोह में सी.पी. जोशी, माननीय सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।

दिनांक 24.09.23 को गाडी संख्या 09679, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा उदयपुर से 12.30 बजे रवाना होकर चित्‍तौड़गड़(14.10/14.25) होते हुए 19.20 बजे जयपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09680, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जयपुर से दिनांक 24.09.23 को 19.50 बजे रवाना होकर चित्‍तौड़गढ़(00.35/00.50) होते हुए मध्‍य रात्रि 02.35 बजे उदयपुर पहुँचेगी। उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा मार्ग में मावली, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ, नरैना, फुलेरा व आसलपुर जोबनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जयपुर-उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रेलसेवा दिनांक 25.09.2023 से संचालित होगी। गाडी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट दिनांक 25.09.23 से सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोड़कर) उदयपुर से 07.50 बजे रवाना होकर चित्‍तौड़गढ़(09.25/09.35) होते हुए 14.05 बजे जयपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट दिनांक 25.09.23 से सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोड़कर) जयपुर से 15.45 बजे रवाना होकर चित्‍तौड़गढ़(19.45/19.55) होते हुए 22.00 बजे उदयपुर पहुँचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर व किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में वातानुकूलित श्रेणी के 01 एक्जीक्यूटिव एवं 07 कुर्सीयान डिब्बे होंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds