December 24, 2024

रतलाम जिले में विकास यात्राओं के आयोजन की तैयारियां प्रारंभ, 5 फरवरी से आरंभ होगी विकास यात्रा, कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की

thumbnail

रतलाम,19 जनवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में आगामी विकास यात्राओं के आयोजन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। विभागीय अधिकारी अपनी योजनाओं, कार्यक्रमों तथा उपलब्धियों की जानकारी आमजन में उपलब्ध कराएंगे। आगामी 5 फरवरी संत रविदास जयंती दिवस से जिले में भी विकास यात्रा प्रारंभ होगी।

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विकास यात्रा आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सभी महत्वपूर्ण विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने विभागवार तैयारियों की समीक्षा की।

विकास यात्रा को लेकर जिले में रूट चार्ट बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों से होकर विकास यात्रा गुजरेगी। प्रभारी मंत्री, विधायकगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि विकास यात्राओं में सम्मिलित होंगे। 5 फरवरी को रतलाम में संत रविदास जयंती के उपलक्ष में भव्य स्तर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान किए जाएंगे। समाज के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। रतलाम शहर में वार्डवार यात्रा संचालित होगी। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा आयोजन के दौरान शासकीय विभागों द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को बताया जाएगा। हितग्राही सम्मेलन आयोजित किए जाकर हितग्राही अपनी सफलता की कहानी कहेंगे।

बैठक में विकास यात्रा आयोजन के साथ ही कलेक्टर द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को शासकीय स्कूलों की रंगाई-पुताई के निर्देश दिए। शासकीय विभागों को आवंटित बजट का पूर्ण उपयोग आगामी 15 फरवरी तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds