November 24, 2024

रतलाम / प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ; घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जा रहे, बिजली के बिल में भारी कमी करें, मिलता है अनुदान, कलेक्टर श्री बाथम ने की समीक्षा

रतलाम, 04 नवम्बर(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत रतलाम जिले में घरों पर सोलर पैनल लगाए जाने का काम किया जा रहा है। छतों पर सोलर प्लेट्स के माध्यम से सौर ऊर्जा जनरेट की जा रही है। अभी 881 घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन अनुमोदित किए जा चुके हैं, 261 घरों पर सोलर पैनल लगाई जा चुकी है। योजना का लाभ लेकर आम नागरिक अपने बिजली के बिल में भारी कमी कर सकते हैं। योजना में अनुदान भी दिया जाता है। उक्त जानकारी सोमवार को आयोजित बैठक में दी गई।

कलेक्टर राजेश बाथम ने योजना का व्यापक प्रचार प्रसार जिलों में करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री विद्युत फ्रैंकलीन बेंजामिन, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी उज्जैन श्रेयांश उईके, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी देवास गिरीश शर्मा, सहायक यंत्री विद्युत रतलाम सुश्री अनिकेता विंचुरकर, आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार आदि उपस्थित थे।

उक्त योजना में शासन द्वारा अनुदान लाभ दिया जा रहा है। योजना का लाभ लेकर आम उपभोक्ता अपने घर का बिजली का बिल उल्लेखनीय रूप से कम कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत रतलाम जिले में एक मॉडल सोलर ग्राम भी बनाया जाएगा, इसके लिए उपयुक्त ग्राम चिन्हित करने की कार्रवाई जारी है। मॉडल सोलर ग्राम के लिए शासन द्वारा एक करोड रुपए अनुदान का प्रावधान है। मॉडल सोलर ग्राम के शत-प्रतिशत घरों की छतों पर बिजली के लिए सोलर पैनल स्थापित किए जाएंगे। गांव में कृषि पंप, स्ट्रीट लाइट, व्यवसाय आदि सोलर से ही चलेंगे।

प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना अंतर्गत शासन द्वारा 1 किलोवाट पर 30 हजार रुपए, 2 किलोवाट पर 60 हजार रुपए तथा 3 किलोवाट या उससे अधिक पर 78 हजार रुपए अनुदान लाभ प्रदान किया जाता है। घर में 3 किलोवाट क्षमता स्थापित करने पर एक लाख 80 हजार रुपए तथा 5 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगाने पर 2 लाख 80 हजार रुपए खर्च आता है। अनुदान राशि मिलने पर उपरोक्त लागत उतनी ही घट जाती है।

रतलाम कलेक्टर कार्यालय की छत पर भी 100 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित किया जाएगा जिससे उल्लेखनीय रूप से कलेक्टर कार्यालय के बिजली के बिल में कमी आएगी। अन्य शासकीय कार्यालयों पर भी सोलर बैटरी लगाई जाएगी। कलेक्टर श्री बाथम द्वारा संबंधित कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि अपने कार्यालय की छत पर सोलर प्लेट स्थापित करने के लिए अपने विभाग से बजट प्राप्त करें।

कलेक्टर श्री बाथम द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार सघन रूप से जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि अधिकाधिक व्यक्ति योजना का लाभ उठा सके। सीईओ जिला पंचायत को ग्रामीण क्षेत्र में कैंप लगाकर योजना की जानकारी ग्रामीणों को देने के निर्देश दिए गए। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

रतलाम शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में उक्त योजना अंतर्गत 96 युवाओं को सोलर बिजली स्थापना कार्य के लिए प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षित युवा सोलर पैनल इंस्टॉलेशन तथा सर्वेक्षण कार्य से जुड़कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। आगामी 12 नवंबर को आईटीआई में प्रशिक्षित युवाओं तथा वेंडर को बुलाया जाकर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कलेक्टर श्री बॉथम ने अधीक्षण यंत्री विद्युत को निर्देशित किया कि रतलाम जिले में विंड पावर, सोलर एनर्जी जैसे वैकल्पिक स्रोतों से जनरेट हो रही बिजली का डाटा उपलब्ध करवाएं, योजना का जिले में व्यापक प्रचार प्रसार भी करें।

You may have missed