February 8, 2025

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्‍तर्गत रतलाम जिले के छूटे किसानों के लिए बीमा पोर्टल 10 मार्च तक खुला रहेगा

online-exam

रतलाम,06 मार्च(इ खबरटुडे)।उपसंचालक कृषि ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्‍तर्गत खरीब वर्ष 2019 के छूटे किसानों के लिए एनसीआईपी पोर्टल 10 मार्च तक खोला गया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत योजनान्‍तर्गत खरीफ वर्ष 2019 में ऐसे समस्‍त किसान जिनका खरीफ 2019 का बैंको द्वारा प्रीमियम काटकर बीमा कंपनियों को भेजा गया है, परन्‍तु जिनकी पोर्टल पर प्रविष्टि नहीं की जा सकी थी, उनके संबंध में 10 माच्र तक भारत सरकार द्वारा एनसीआईपी पोर्टल खोला गया है।

इसी प्रकार ऐसे शेष आवेदन जिनमें बैंको द्वारा पोर्टल पर यूटीआर की गई प्रविष्टि नहीं की गई थी वे 10 मार्च तक बैंकों द्वारा यूटीआर संलग्‍न कर सकेंगे।

You may have missed