January 23, 2025

थाना स्टेशन रोड पुलिस को मिली सफलता, महिन्द्रा शोरुम मे लाखो की चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार,चोरी के दो लाख रूपये बरामद

police custody

रतलाम,20 जून (इ खबर टुडे)। शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित करते हुए करीब एक साल पहले महिन्द्रा ट्रेक्टर शोरुम में हुई लाखो रूपये की चोरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी में लिप्त आरोपी के कब्जे से दो लाख से अधिक का मॉल भी बरामद किया है।

जिले मे हो रही चोरियो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया था। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड र दिनेश कुमार भोजक व चोकी प्रभारी सालाखेडी उ नि मुकेश यादव के द्वारा अपनी टीम के साथ रात्री मे गश्त एवं गुण्डा बदमाशो, संदिगधो की चेकिंग के दौरान प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 19.06.24 को बजरंग नगर चौराहे के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडा जिसने अपना नाम रशीद खान मेव पिता साबीर खान मेव उम्र 43 साल निवासी नयापुरा रतलाम का होना बताया।

रशीद खान से सघन पुछताछ करने पर उसने अपराध क्रमांक 929/23 धारा 457,380 भादवि मे दिनांक 24.10.23 की रात मे महिन्द्रा ट्रेक्टर शोरुम सालाखेडी रतलाम से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी रशीद के घर मे से चोरी किये गये रूपयो मे से दो लाख रुपये नगदी, दो एन्ड्रायड मोबाईल फोन कीमती करीब 40 हजार रूपये, स्टीमेट बुक एक पाना जप्त किये गये ।

गिरफ्तार आरोपी- रशीद खान मेव पिता साबीर खान मेव उम्र 43 साल निवासी नयापुरा रतलाम

1.थाना माणकचौक अप.क्रं. 10/2010 धारा 13 जुआ एक्ट
2.थाना माणकचौक के अप.क्रं.355/2010 धारा 4 क सट्टा एक्ट
3.थाना माणकचौक के अप.क्रं. 78/2013 धारा 13 जुआ एक्ट
4.थाना ओ.क्षेत्र रतलाम के अप.क्रं. 352/2020 धारा 13 जुआ एक्ट

का पर्दाफाश करने में निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उपनिरीक्षक मुकेश यादव, सउनि प्रदीप शर्मा , प्रआर 106 लाखनसिंह यादव. प्रआर. 908 निलेश पाठक, आर. 628 श्यामदयाल राठौर, आर. 198 जितेन्द्रसिंह राठोर, आर. 315 दीपक मकवाना, सैनिक 300 सीताराम, प्रआर 426 कृपाशंकर कटियार , म आर. 986 प्रतिभा परिहार की सराहनीय भूमिका रही ।

You may have missed