तीन दिन पूर्व दो पक्षों में हुई मारपीट व चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ किया आपराधिक प्रकरण दर्ज , 03 आरोपी गिरफ्तार ,फरार अन्य आरोपियों पर 10 हजार का ईनाम

रतलाम ,22 मार्च (इ खबर टुडे ) शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों के मध्य मारपीट व चाकू से जानलेवा हमले के मामले में सख्त कार्यवाही शुरू करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किये गये।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19.मार्च को औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सगस बावडी के ओटले के सामने नयागांव रतलाम पर दो गुटो के मध्य आपसी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ था ।
जिसमें घायल अर्जुनसिह पिता प्रेमसिंह सिसोदिया उम्र 35 साल निवासी 08 जनता नगर नयागाव रतलाम की रिपोर्ट पर धारा 115(2),296,3(5) BNS का एवं दुसरे घायल राधेश्याम पिता जगदीश दायमा उम्र 32 साल निवासी 415 नयागाव रतलाम की रिपोर्ट पर से धारा 296,115(2),118(1),351(3),125,3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा घटना की गंभीरता के दृष्टिगत थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक मुनेंद्र गौतम के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी वैधानिक कारवाई करने के निर्देश दिए गए।
गठित पुलिस टीम द्वारा दोनो गुटो के घायल मजरूह अर्जुनसिंह व राधेश्याम की आई चोटो की क्युरी कराई गयी जिसमें चिकित्सकों द्वारा चोटो की प्रकृति “DANGER TO LIFE” लेख किया गया ।
जिससे दोनो प्रकरणो में धारा 109 BNS का ईजाफा किया गया । पुलिस अधीक्षक ने ने द्वारा फरार आरोपियो की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रूपये का ईनाम की घोषणा की गई ।
वही उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए टीम द्वारा अपराध क्रमांक 203/2025 धारा 115(2),296,3(5),109 BNS में आरोपी चिराग पटेल पिता महेन्द्र पटेल उम्र 22 साल निवासी त्रिलोक नगर रतलाम
व दर्शन उर्फ दीपक पिता महेन्द्र पटेल उम्र 26 साल निवासी त्रिलोक नगर रतलाम को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त किये गये तथा अपराध क्रमांक 205/2025 धारा 296,115(2),118(1),351(3), 125,3(5),109 BNS में
आरोपी प्रेम उर्फ भोला पिता जितेन्द्र प्रजापत उम्र 22 साल निवासी 34 भेरवबाग कालोनी सागोद रोड रतलाम को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त किया गया ।
दोनो प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी –
- चिराग पटेल पिता महेन्द्र पटेल उम्र 22 साल निवासी त्रिलोक नगर रतलाम
- दर्शन उर्फ दीपक पिता महेन्द्र पटेल उम्र 26 साल निवासी त्रिलोक नगर रतलाम
- प्रेम उर्फ भोला पिता जितेन्द्र प्रजापत उम्र 22 साल निवासी 34 भेरवबाग कालोनी सागोद रोड रतलाम
दोनो प्रकरण में फरार आरोपी –
- राधेश्याम पिता जगदीश दायमा निवासी 415 नयागाव रतलाम (उपचाररत)
- अर्जुनसिह पिता प्रेमसिह सिसोदिया निवासी 08 जनता नगर नयागाव रतलाम (उपचाररत)
- जतीन निवासी स्टेशन रोड रतलाम (फरार)
- वैभव निवासी स्टेशन रोड रतलाम (फरार)