January 23, 2025

Terror Connection Searching : जेहादी तत्वों की धरपकड के लिए पुलिस की ताबडतोड छापेमारी,संदिग्धों से कडी पूछताछ (देखिए लाइव विडीयो)

police search

रतलाम,31 मार्च (इ खबरटुडे)। राजस्थान एटीएस द्वारा रतलाम के तीन आतंकियों को आरडीएक्स के साथ पकडे जाने के बाद अब रतलाम पुलिस द्वारा भी तोबडतोड छापेमारी कर आतंकियों से कनेक्शन रखने वालों की सर्चिंग की जा रही है। पुलिस की विभिन्न टीमों ने आतंकियों के कनेक्शन में रहे संदिग्धों के ठिकानों पर बारीकी से सर्चिंग आपरेशन चलाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की सर्चिंग टीमें अलग अलग इलाकों में सक्रिय थी।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मुताबिक राजस्थान एटीएस द्वारा पकडे गए रतलाम के आतंकियों ने रतलाम में भी हथियार और विस्फोटक सामग्र्री छुपाई हो सकती है। इसके अलावा रतलाम में उनके ठिकानों से पुलिस को और भी महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते है। इसे देखते हुए पुलिस की विभिन्न टीमों ने मोहन नगर,शैरानी पुरा,मोची पुरा जैसे कई इलाकों में सर्चिंग की। पुलिस की टीमों ने मोहन नगर में कुख्यात बदमाश सड्डू लाला के घर पर छापामारी की,वहीं निम्बाहेडा में पकडे गए सैफूल्ला के घर पर भी छापा मारा। लेकिन उसके घर पर कोई नहीं मिला वहां ताला लगा हुआ था। इसी तरह एक अन्य आरोपी असजद के घर भी छापा मारा गया। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे कडी पूछताछ की जा रही है।

You may have missed