January 23, 2025

मंदसौर में चल रहे शेयर ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा, 17 लड़कियां समेत 20 गिरफ्तार

call center

मंदसौर,15 नवम्बर(इ खबर टुडे)। मंदसौर जिले के शामगढ़ में राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय ने जामतारा की तर्ज पर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर डायमंड रिसर्च कंपनी बनाकर ALGO APP के माध्यम से निवेश करने पर ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने वाले मंदसौर से संचालित फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है।

राज्य साइबर पुलिस जोनल उज्जैन को सूचना मिली कि मंदसौर जिले के शामगढ़ में पंजाबी कॉलोनी में एक फर्जी कॉल सेंटर संचालित हो रहा है, जिसमें 20-25 कर्मचारी लोगों को फेक कॉल के माध्यम से ठग रहे हैं। आम लोगों से ठगी की शिकायत मिलने पर उप पुलिस महानिरीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (साइबर) योगेश देशमुख को सूचित किया। उन्होंने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद उप पुलिस अधीक्षक लीना मरोठ के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस टीम को कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

राज्य साइबर पुलिस जोन उज्जैन ने साइबर जोन इंदौर और पुलिस लाइन उज्जैन के साथ मिलकर कार्रवाई की। इस दौरान फर्जी कॉल सेंटर संचालित करते हुए चार लड़के और 17 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान गिरफ्तार आरोपियों से 30 फर्जी सिम कार्ड, 20 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 20 कीपैड फोन बरामद किए गए। आरोपी ALGO TRADING में न्यूनतम 10 हजार रुपये के निवेश पर प्रतिदिन 5 से 7 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देते थे। कॉल सेंटर में लड़के और लड़कियां लोगों को ALGO TRADING में निवेश के नाम पर फर्जी बैंक खातों में ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करवाते थे।

अब जांच की जा रही है कि आरोपियों ने अब तक कितने लोगों को ठगा है। उनकी गाढ़ी कमाई का पैसा कहां-कहां और किन-किन खातों में रखा है। लंबे समय से संचालित इस कॉल सेंटर द्वारा बड़ी संख्या में लोगों को ठगे जाने की आशंका है। जब्त किए गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड से जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल फोरेंसिक का उपयोग किया जाएगा।

पुलिस ने एडवाइजरी जारी
राज्य साइबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अगर शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कोई अज्ञात व्यक्ति आपको कॉल करता है तो पहले किसी विश्वसनीय स्रोत या पुलिस के माध्यम से उसकी पुष्टि कर लें। नहीं तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं। इस प्रकार की घटना होने पर तुरंत अपने नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करें।

You may have missed