December 25, 2024

MD Drug seized : नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस को मिली लगातार तीसरी सफलता;शहर की स्टेशन रोड पुलिस एमडी ड्रग के साथ पकड़ा एक आरोपी को

polis st rod

रतलाम,26अक्टूबर( इ खबरटुडे )। नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को लगातार तीसरी सफलता मिली है। आलोट और जावरा के बाद रतलाम की स्टेशन रोड पुलिस ने एमडी ड्रग बेचने की फ़िराक में लगे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध सिंथेटिक ड्रग बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व मे सउनि दिनेश कणिक को मुखबीर से सूचना प्रॉपर हुई थी कि एक व्यक्ति जिसने सफेद रंग का सेण्डो बनियान एवं स्लेटी कलर की केपरी (चड्डा) पहन रखी है जिसके पास MD ड्रग्स है तथा किसी को बेचने के लिए भक्तन की बावडी अण्डरब्रीज के पास खडा है यदि तत्काल घेराबन्दी कर पकडा जाये तो सफलता मिल सकती है । सुचना के आधार पर टीआई राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में सउनि दिनेश कणिक प्रआर.799 महेन्द्र फतरोड, आर.139 राजेश परिहार, आर.374 हर्षल शर्मा, आर.812 लोकेन्द्र सोनी की टीम बनाकर संबंधित स्थान पर घेराबंदी की गई।

मुखबीर द्वारा बताए हुलिये का एक व्यक्ति मिला जिसे फोर्स द्वारा पकडा गया। उससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम फारुख उर्फ उज्जैनी पिता रियासत अलि उम्र 43 वर्ष निवासी पुरोहित जी का वास शनि गली रतलाम बताया। उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरा मादक पदार्थ MD ड्रग्स वजनी 44 ग्राम किमती 4,40,000/- रूपये का मिला। जिसे जब्त किया जाकर आरोपी फारुख उर्फ उज्जैनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी फारुख उज्जैनी निवासी पुरोहित जी का वास रतलाम के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1226/2024 धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी फारुख उर्फ उज्जैनी से उक्त मादक पदार्थ एमडी वह किससे लाया व किसे बेचना था के संबंध मे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है ।

आरोपी फारुख उर्फ उज्जैनी पर हत्या के प्रयास, अवैध वसूली,छेडछाड,चोरी,आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट व अन्य धाराओं सहित कुल 45 अपराध पंजीबद्ध हैं ।आरोपी थाना स्टेशन रोड की गुंडा सूची में दर्ज है

एमडी ड्रग जब्त करने में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उनि शांतिलाल चौहान,उनि. प्रेमसिंह हटीला, सउनि. दिनेश कणिक, प्र.आर. 43 हेमंत परमार, प्र.आर. 577 मनोज पाँडेय, प्र.आर.799 महेन्द्र फतरोड, प्र.आर. नरेन्द्र चावडा, आर.374 हर्षल शर्मा, आर.812 लोकेन्द्र सोनी, आर.139 राजेश परिहार व सायबर सेल के प्र.आर. मनमोहन, आर. मयंक व्यास की सराहनीय भूमिका रही ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds