December 26, 2024

पुलिस को मिली बडी सफलता,दो चोर गिरोहों के तेरह सदस्य गिरफ्तार,लाखों की चोरियों का पर्दाफाश,माल बरामद

rtm police

रतलाम,03 मार्च (इ खबरटुडे)। शहर और जिले में लगातार हो रही चोरी और नकबजनी की वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दो गिरोहों के तेरह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे करीब छब्बीस लाख रु. अधिक का चोरी का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने एसपी कार्यालय मेंआयोजित प्रेस वार्ता में इस सफलता की विस्तार से जानकारी दी। एसपी श्री तिवारी ने बताया कि सैलाना में विगत 24-25 दिसम्बर 20 की मध्य रात्रि में भाजपा नेत्री डा.क्रान्ति जोशी और डा.दीपक जोशी के मकान का ताला तोड कर अज्ञात बदमाशों ने अलमारी मेें रखे साढे ग्यारह लाख रु. नगद और सोने की चैन,लाकेट,अंगूठी आदि गहने चुरा लिए थे।


पुलिस ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए तफतीश की,तो इस वारदात में डा. दीपक जोशी के पूर्व ड्राइवर आदेश उर्फ छोटू का हाथ होने का संदेह हुआ। उक्त ड्राइवर को डा. जोशी ने कुछ समय पूर्व नौकरी से निकाल दिया था। आदेश उर्फ छोटू को डा.जोशी के घर के भीतर की सारी जानकारी थी। आदेश ने घर के ताले तोड कर चोरी करने के शातिर अपराधी प्रमेश चरपोटा,अनिल निनामा,ईश्वर निनामा और सुनील मईडा के साथ मिलकर उक्त चोरी की थी। पुलिस ने इस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कुल 11 लाख 13 हजार रु. नगद और चोरी किए गए जेवरात इस प्रकार कुल 12 लाख 62 हजार जब्त कर लिए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी आदेश उर्फ छोटू पिता छगन निनामा 20,अनिल पिता मनोहर निनामा 22,ईश्वर पिता धारिया निनामा 20 तीनों निवासी खानपुरा थाना दानपुर जि.बांसवाडा (राजस्थान),सुनील पिता राजू मईडा 19 नि.ग्र्राम पाडला गणेशीलाल झरी,थाना भुगडा जि.बांसवाडा,और प्रमेश पिता रकमाचरपोटा 24 नि.ग्र्राम झरी थाना भुगडा जि.बांसवाडा को गिरफ्तार कर लिया है।

सैलाना में घटित हुई चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का डॉक्टर जोशी ने सम्मान किया

इसी प्रकार रतलाम शहर में दि.5 मार्च 2020 को कुतुबुद्दीन पिता फकरुद्दीन 59 नि.बोहरा बाखल के मकान में अ5ात बदमाशों ने ताला तोडकर सोने के जावर चुराए थे। 19 मार्च 20 को करमदी स्थित जैन मन्दिर से भी अज्ञात बदमाश भगवान आदेश्वरनाथ का चांदी का मुकुट चुरा कर ले गए थे। तीसरी घटना 11 जुलाई 20 को शुभम रेसीडेन्सी निवासी सोनाली पति संजय बोराना के घर में हुई थी,जहां अज्ञात बदमाश सोनाली बोराना की वृद्ध सास पुखराज बाई की आंखों में मिर्ची झोंककर उनके गले मेंपहनी सोने की चैन खींच कर और उनके पास रखे नगदी रुपए लूट कर भाग गए थे। उक्त तीनों वारदातों के खुलासे के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया और कई लोगों से पूछताछ की। इसी दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी भरत पिता रामाजी चन्द्रवंशी बोडाना बागरी 36 नि.ग्र्राम बडागांव थाना भाटपचलाना जि.उज्जैन को पकडा गया। कडी पूछताछ के बाद उक्त आरोपी ने उक्त वारदातों को कबूल करते हुए वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी दी। उसने बताया कि उसके दो साथी कृष्णलाल पिता नागूलाल बागरी नि.ग्र्राम गावडी नि.उज्जैन और हुसैन पिता रियाज मोहम्मद नि.बडागांव जि.उज्जैन इन वारदातों में उसके साथ शामिल थे। इन आरोपियों ने कडी पूछताछ के दौरान रतलाम शहर की दस बारह वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस इन वारदातों की अलग से जांच कर रही है। इन तीन आरोपियों से पूछताछ के बाद अलग अलग वारदातों मेंइनके साथ शांिमल रहे पांच अन्य आरोपियों शिवकुमार पिता ब्द्रीलाल सोनी 42 नि.उज्जैन,नारायण सिंह पिता रुपसिंह पंवार 35 ग्र्राम अंतरवासा थाना भाटपचलाना जि.उज्जैन,अशोक पिता प्रभूलाल पाटीदार 34 नि.ग्र्राम मडावदा,थाना खाचरोद,महेश पिता ईश्वरलाल पाटीदार 32 नि.इटावा माताजी थाना बिलपांक जि.रतलाम और शाहरुख पिता शाहदत मंसूरी नि.जलोदिया जागीर थाना नागदा जि.उज्जैन को भी गिरफ्तार किया है। इन सभी के कब्जे से पुलिस ने करीब पन्द्रह लाख रु. मूल्य के गहने और नगदी आदि बरामद की है। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने इन वारदातों का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds