December 25, 2024

Crime News : पुलिस का धरपकड़ अभियान शुरू, 143 बदमाशों पर गश्त के दौरान कार्रवाई, मचा हड़कंप

police

सीहोर,11 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश के सीहोर शहर में पुलिस द्वारा बदमाशों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान शुरू किया गया। रात को शहर में निगरानीशुदा बदमाशों, गुंडों और असामाजिक तत्वों की चैकिंग और धरपकड़ के लिए पुलिस ने सघन काम्‍बिंग गश्त की। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को कोतवाली के थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया द्वारा अपने-अपने थानों के साथ लाइन के जवानों के साथ गश्‍त की। पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप देखने को मिला। पुलिस ने इस अभियान के दौरान कई सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की। साथ ही गुंडों और बदमाशों के रिकार्ड को अपडेट किया।

जिले में पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने काम्बिग गश्त चलाते हुए फरार वारंटी, स्थाई वारंटी इनामी बदमाशों एवं अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ करते हुए कुल 143 बदमाशों पर कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मध्यप्रदेश में प्रदेशव्यापी काम्बिंग गश्त का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गिरफ्तारी वारंटी, फरार वारंटी, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाशों एवं अन्य अपराधों में फरार बदमाशों की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत सीहोर जिले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी, सीएसपी, एसडीओपी सहित 240 का बल पार्टियां बनाकर नाइट कान्बिंग गश्‍त की कार्रवाई कर रहा है।

रात भर चली इस कार्रवाई में स्थाई वारंट 83, गिरफ्तारी वारंट 51, 299 मामलों में फरार बदमाशों में से एक, इनामी बदमाश दो, जिला बदर किए गए दो बदमाशों सहित अन्य 4 शामिल को मिलाकर कुल 143 पर कार्रवाई की गई है। वही पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनसे एक कट्टा सहित 4 कारतूस भी जप्त किए है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds