mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

चोरी एवं अवैध शराब बनाने और बेचने पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का अभियान,चार लाख का माल बरामद

रतलाम ,25अप्रैल(इ खबर टुडे)। जिले में चोरी और अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करं अंकुश लगाने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी थांनो को निर्देशित किया था।इसी क्रम में थाना औ. क्षेत्र जावरा, थाना रिगंनोद, थाना बडावदा एवं चौकी हुसैन टेकरी, सरसी, हाटपिपलिया, ढोढर के प्राप्त बल से एक विशेष टीम गठित कर थाना औ क्षेत्र जावरा के कंजर डेरों में दबीश दी गई। इस दबिश में पुलिस ने एक ट्रेक्टर और बाइक के साथ अवैध कच्ची शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दबिश के दौरान सरसी से सउनि कलसिहं मईडा द्वारा हमराही फोर्स की मदद से कंजर डेरा राजाखेडी मुख्य मार्ग
नाकाबंदी के दौरान एक लाल कलर के बिना नम्बर के ट्रेक्टर को रोकने पर ट्रेक्टर ड्रायवर अपने वाहन को छोड़कर भाग गया। जिसकी पहचान जितेन्द्र पिता मनोहर कंजर निवासी राजाखेडी कंजर डेरा के रूप में की गई। ट्रेक्टर से दो नीले रंग की प्लास्टिक केन मे 30-30 लीटर अवैध हाथ भट्टी की महुआ शराब होना पाई गई। इसी प्रकार सउनि कमलेश सीनम द्वारा हमराही फोर्स की मदद से गडगडिया रोड कच्चा रास्ता पर नाकाबंदी के दौरान कंजर डेरा तरफ से एक बिना नम्बर की काले रंग की होण्डा शाईन मोटरसाइकिल जिसके दोनो तरफ नीले रंग की प्लास्टिक की केन बंधी थी। नाकाबंदी के दौरान रोकने पर मोटरसाइकिल चालक पुलिस को देख मोटरसाइकिल छोडकर भाग गया। जिसकी पहचान सुमित पिता प्रहलाद कंजर निवासी राजाखेडी कंजर डेरा के रूप में की गई। उक्त मोटरसाइकिल को चैक करने पर इंजिन एवं चैचिस क्रमांक घिसे होकर अपठनीय स्थिति में पाए गए, तथा गाड़ी पर दो नीले रंग की प्लास्टिक केन मे 30-30 लीटर अवैध हाथ भट्टी की महुआ शराब होना पाई गई। जब्त सामग्री की कीमत चार लाख से अधिक बताई गई है। थाना औ.क्षेत्र जावरा पर दोनो आरोपियो के विरुध अवैध शराब के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिये गये है। अवैध शराब एवं कंजरो के विरुद्ध धडपकड लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button