October 5, 2024

Police Brutality घांसबाजार में व्यापारी के साथ पुलिस की अभद्रता,नागरिकों में आक्रोश,शहर विधायक ने की घटना की निन्दा,कार्यवाही की मांग (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,12 मई (इ खबरटुडे)। कोरोना कफ्र्यू को सख्ती से लागू कराने की प्रशासनिक घोषणा के बीच शहर के घासबाजार इलाके में एक व्यापारी के साथ बेवजह मारपीट करने की घटना सामने आई है। पुलिस द्वारा व्यापारी के साथ की गई मारपीट के विडीयो सोशल मीडीया पर तेजी से वायरल हो रहे है। इस घटना से व्यापारी वर्ग और नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। इस बीच शहर विधायक ने घटना की निन्दा करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घांसबाजार निवासी विजय वोरा को सडक पर रोक कर पुलिसकर्मियों द्वारा उनसे पूछताछ की गई। श्री वोरा के पिता की मृत्यु कुछ ही दिनों पूर्व हुई है और उनकी माता जी भी बीमार है। श्री वोरा ने अपना पास भी पुलिस कर्मियों को दिखाया,लेकिन इसी दौरान उनकी पुलिसकर्मियों से नोंकझोंक हो गई। पुलिस कर्मियों ने उनका पास छीन लिया और उनके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं उन्हे पिटते हुए पुलिसकर्मी अगले चौराहे तक ले गए।

श्री वोरा के साथ हुई इस घटना के विडीयो सोशल मीडीया पर वायरल हो गए। इस घटना से जैन समाज और व्यापारी वर्ग में आक्रोश फैल गया। जैन समाज ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

बर्दाश्त नहीं होगी पुलिस की बर्बरता-विधायक काश्यप

विधायक चेतन्य काश्यप ने घांस बाजार क्षेत्र में मंगलवार रात क्षेत्रवासी विजय व्होरा के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस की ऐसी बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने जिले के कोविड प्रभारी मंत्री जगदीश देवडा, कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम एवं एसपी गौरव तिवारी से चर्चा की है। उनके अनुसार इस घटना के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।
विधायक श्री काश्यप ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सख्ती जरूरी है, लेकिन इसकी आड में ऐसी बर्बरता नहीं की जानी चाहिए। कोई व्यक्ति मजबूरीवश कही जा रहा है, तो उससे पूछताछ की जाकर मदद की जाना चाहिए। घांस बाजार निवासी विजय व्होरा अस्पताल में उपचाररत अपने परिजन के पास जा रहे थे, तब उनके साथ पुलिसकर्मियों ने सख्ती के नाम पर मारपीट का निंदनीय कृत्य किया। मानवता के नाते इसकी जितनी आलोचना की जाए, उतनी कम है।
श्री काश्यप ने इस घटनाक्रम की जानकारी प्रभारी मंत्री श्री देवडा को देकर घटना के लिए दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कलेक्टर एवं एसपी को भी आगाह किया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए|

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds