January 23, 2025

रतलाम / गढा धन निकालने के नाम पर दस लाख रूपये की धोखाधड़ी व रंगदारी करने वाले तीन आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार

police custody

रतलाम,24जून(इ खबर टुडे)। माणकचौक थाना अंतर्गत चांदनी चौक के व्यापारी के साथ गढा धन निकालने के नाम पर दस लाख रूपये की धोखाधड़ी व रंगदारी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को है, जबकि एक फरार है। आरोपियों से एक लाख बरामद हुए।

पुलिस जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व फरियादी हेदर अली पिता अब्बास भाई हामिद बोहरा उम्र 62 साल नि.31 ताहिरपुरा चांदनी चौक ने थाना रिपोर्ट किया कि आरोपी अबु बकर उर्फ अब्बु पिता अय्युब खांन जाति शैरानी मुसलमान नि.शैरानीपुरा रतलाम, अली असगर पिता अकबर अली बोहरा नि.लोकमान्य स्कूल के सामने बोहरा बाखल रतलाम, युनुस उर्फ बारिक पिता हबीब अली नि.वकील कालोनी कालिका मांता मंदिर के पास रतलाम, बाबा उर्फ काका उर्फ वजुनाथ नि.बड़ोदिया के द्वारा फरियादी के साथ उसकी दुकान में गढ़ा हुआ धन निकालने की बात को लेकर दिनांक 15.04.24 को रात्री करिबन 11.30 बजे अबु बकर ने फरियादी की दुकान की लाईटे तथा कैमरा बंद करवाए तथा दुकान का शटर गिरा कर दुकान में खुदाई करने ही लगे व अचानक से बाबा नि.बड़ोदिया का निचे गिरवा कर कपटपूर्वक मरने का नाटक कर फरियादी से बोला कि खुदाई करने मे देर कर दी है इसलिये बाबा मर गया है। बाबा भी उनके साथ मरने का छल करने लगा व फरियादी से धोखाधड़ी कर तीस लाख रूपये की मांग की व फरियादी से दस लाख रूपये धोखे से वसूल कर लिये तथा शेष बीस लाख के लिये आरोपीयो ने फरियादी के साथ रंगदारी कर रहे थे नही देने पर मारपीट की।

थाना माणकचौक रतलाम पुलिस द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 336/24 धारा 420,417,327,120-बी भादवि का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रणजीत सिंगार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया व मात्र 06 घंटे के भीतर ही आरोपी अबु बकर उर्फ अब्बु पिता अय्युब खांन जाति शैरानी मुसलमान नि. रतलाम, अली असगर पिता अकबर अली बोहरा नि.लोकमान्य स्कूल के सामने बोहरा बाखल रतलाम, युनुस उर्फ बारिक पिता हबीब अली नि.वकील कालोनी कालिका मांता मंदिर के पास रतलाम को गिरफ्तार किया। आरोपीयो से पूछताछ कर उनके द्वारा धोखाधड़ीपूर्वक लिये गये रूपयो में से 01 लाख रूपये भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। गिरफ्त आये आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय ने जेल भेज दिया। शेष आरोपी बाबा उर्फ काका उर्फ वेजनाथ निवासी बडोदिया फरार है जिसकी तलाश जारी है।

आरोपीयो को गिरफ्तार एंव उनसे रूपये की बरामदगी करने में थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरी. रणजीत सिंगार, उप.निरी. प्रवीण वास्कले, सउनि. छोटेलाल यादव, प्र.आर. 373 नारायणसिंह जादोन, प्र.आर.419 दिलीप रावत , प्र.आर. सुधीर राठोर, आर.722 चन्द्रशेखऱ, आर.526 मुकेश गणावा, आर.875 रणवीर सिंह, आर.विरेन्द्र बारोठ, आर. चन्द्र मार्को, आर. महेन्द्र सिहं चुण्डावत, आर. संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

You may have missed