mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

जिलाबदर का उल्लंघन करने पर गुण्डे मंगल जाट को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम, 02अप्रैल(इ खबर टुडे)। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में गुण्डे एवं बदमाशो पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र राजेंद्र वर्मा की टीम को आज रविवार को मुखबिर से सूचना मिली की मंगल पिता देवीलाल जाट उम्र 30 वर्ष निवासी बरबड़ जिला रतलाम जिसे कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के आदेश से जिलाबदर किया गया है वह रतलाम शहर में देखा गया है।

मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा टीम बनाकर आरोपी मंगल जाट को तलाश करते मुखबिर से मिली सूचना सही पाई गई। जिला बदर मंगल जाट कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के आदेश से दिनांक 09.12.2022 से जिला बदर है तथा उसे रतलाम जिले की राजस्व सीमा से एक वर्ष की काल अवधि के लिये बाहर चले जाना का आदेश पारित किया था। जिसका उल्लंघन करने पर मंगल पिता देवीलाल जाट उम्र 30 वर्ष निवासी बरबड जिला रतलाम को गिरफ्तार किया गया है।

Back to top button