November 16, 2024

PM Modi In Khargone : खरगोन में पीएम मोदी बोले- आपको तय करना है भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य चलेगा

खरगोन,07 मई(इ खबर टुडे)। लोकसभा चुनाव मध्य प्रदेश की नौ सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव आज प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम खरगोन जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी बोले कि आज भारत इतिहास के एक अहम मोड़ पर खड़ा है। आपको ये तय करना है कि भारत में वोट जिहाद चलेगा या रामराज्य चलेगा।

खरगोन में प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने नर्मदे हर के साथ भाषण की शुरुआत की। निमाड़ी में लोगों का अभिवादन किया और हालचाल पूछा। आज देश में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है और मैं भी सुबह वोट देकर यहां आया हूं। आज मेरा वोट देकर लोकतंत्र में नागरिक के नाते मेरा कर्तव्य निभाया है और मुझे अभी साथी बता रहे थे कि दो घंटे में काफी अच्छा पोलिंग हो रही है। मेरा सभी मतदाताओं से आज देशभर में जहां चुनाव है, सबसे निवेदन है। गर्मी है फिर भी लोकतंत्र का पर्व अछूत नहीं रहना चाहिए। उत्साह के साथ मतदान में जाना चाहिए। भारी संख्या में वोटिंग करना चाहिए।

साथियों मैं इस पुण्य भूमि, ओंकारेश्वर की धरती और माता अहिल्या की सरजमीं को सिर झुकाकर नमन करता हूं। इस क्षेत्र में आना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। मैं पीएम के नाते नहीं, सालों तक भाजपा का कार्यकर्ता रहा हूं। उसके अनुभव के आधार पर कहना चाहता हूं कि कितना भी उत्साह क्यों न हो, जब मैं संगठन का काम करता था, देश के सभी राज्यों में काम करने का अवसर मिला है। अगर जनसभा का समय 10 बजे का मिलता था, तो पसीना छूट जाता है। कौन आएगा। इस समय महिलाओं को घर के काम रहते हैं, सुबह 10 बजे काम करना यानी लोहे के चने चबाना होता है। मैं यहां आई महिलाओं को नमन करता हूं। आपने गजब कर दिया। मैं होता तो कहता कि 10 बजे नहीं, 2 बजे बाद का समय दो। मैं सभी को बधाई देता हूं।

इंडि पर साधा निशाना
साथियों ये तो ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है। इस चुनाव में आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा। आपका एक वोट आपकी कमाई बढ़ाएगा। युवाओं के रोजगार के अवसर बनाएगा। मजबूत भारत बनाएगा। इसलिए मैं हिंदुस्तान के कोन-कोने में जाकर देशवासियों से आशीर्वाद मांग रहा हूं। दूसरी तरफ ये इंडि गठबंधन वाले किस के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, वे चुनाव लड़ रहे हैं, अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए। अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंपकर जाने के लिए। इन्हें आपके सुख-दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता। इंडि वालों की एक कहावत है, मैं बताऊं आपको पर मुझे डर लगता है तो कुछेक लोग, एक वीडियो बनाने वाली फैक्टरी है, जो इसमें से आधा निकालकर चलाएंगे, मोदी सफाई-सफाई देते थक जाएगा। फिर भी मैं कहावत बताऊं। अपना काम बनता… भाड़ में जाए… ये कौन कहता है, ये आदत किसकी है। इनके लिए आपको कहावत मालूम है तो इनके लिए क्या सोचेंगे। भाइयों-बहनों भारत आज इतिहास के अहम मोड़ पर खड़ा है, आपको तय करना है कि भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य चलेगा।

धार पहुंचे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर 12 बजे धार पहुंचे। यहां के पीजी कॉलेज ग्राउंड में उनकी सभा है। धार पहुंचने पर मोदी का स्वागत किया गया। सीएम मोहन यादव ने शुरुआत करते हुए कहा कि धार राजा भोज की नगरी और मप्र की धरती पर यशस्वी पीएम मोदी पधारे हैं। हमारा सौभाग्य है कि वे हमारे प्रदेश में आए हैं। माननीय मोदीजी ने खासकर धार-झाबुआ में महिलाओं को मौका दिया।

You may have missed