खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे पीएम मोदी, दमदार अंदाज में दे दिया विपक्ष को संदेश;विमानतल पर हुआ आत्मीय स्वागत
भोपाल,25 सितम्बर (इ खबरटुडे)। भाजपा द्वारा प्रदेश में निकली गई जन आशीर्वाद यात्राओं के समापन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के ‘महाकुंभ’ में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं। राजधानी में प्रधानमंत्री और दूसरे अन्य बीजेपी नेताओं के कटआउट, होर्डिंग्स और पार्टी के झंडों से सड़कें पटी हुई हैं। जम्बूरी मैदान स्थित सभा स्थल में पीएम मोदी की एंट्री चर्चा में है। वह खुली जीप पर सवार होकर मैदान में पहुंचे। उनके साथ सीएम शिवराज और प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी का यह खास अंदाज लोगों के बीच खास चर्चा में रहा। उन्होंने पूरे मैदान का एक चक्कर लगाया और लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद वह मंच पर पहुंचे और दीप प्रज्ज्वलन कर सभा की शुरुआत की। महिला आरक्षण बिल पास करने के लिए प्रदेश की सभी महिला नेताओं ने एक बड़ी माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
भाजपा ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले अपने कार्यकर्ताओं के लिए खास व्यवस्था की हैं। गांधी चौक से जम्बूरी मैदान तक जाने वाली लगभग 500 मीटर की सड़क, जो मुख्य प्रवेश द्वार है, को आदिवासी समुदायों की कलाओं से सजाया गया है। हर 10-15 मीटर पर मंच बनाए गए हैं, जहां आदिवासी कलाकार अपनी पारंपरिक पोशाक में नृत्य करते और ढोल बजाते नजर आ रहे हैं। भाजपा का ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ बीजेपी के संस्थापक दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।
विमानतल पर आत्मीय स्वागत
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन पर विमानतल पर जन-प्रतिनिधियों ने अगवानी कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी राजकीय विमानतल पर सुबह 10.55 बजे वायु सेना के विशेष विमान द्वारा आये। प्रधानमंत्री जी यहां से सेना के हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल स्थित जंबूरी मैदान के लिये रवाना हुए।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के विमानतल आगमन पर स्वागत के अवसर पर सांसद श्रीमती संध्या राय, सांसद श्रीमती रीति पाठक, सांसद गणेश सिंह, सांसद ढाल सिंह बिसेन, सांसद उदय प्रताप सिंह, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, सांसद सुधीर गुप्ता, सांसद जीएस डामोर, सांसद छत्तर सिंह, सांसद शंकर लालवानी, सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, सांसद कैलाश सोनी, सांसद सुमेर सिंह सोलंकी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।