January 23, 2025

अजीत डोभाल पर पीएम मोदी ने फिर जताया भरोसा, तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त

ajit_doval_0-sixteen_nine

नई दिल्ली,13 जून (इ खबर टुडे ) । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को तीसरी बार NSA नियुक्त किया गया है। वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में अपनी भूमिका जारी रखेंगे। अजीत की नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी, जो 10 जून 2024 से प्रभावी होगी। समिति ने पीके मिश्रा को पीएम मोदी के प्रधान सचिव के रूप में दोबारा नियुक्त किया है।

मोदी सरकार ने तीसरी बार जताया भरोसा
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 10 जून से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में अजित डोभाल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक रहेगी।

पीके मिश्रा प्रधान सचिव नियुक्त
कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया कि पूर्व IPS अधिकारी पीके मिश्रा को पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव के रूप में दोबारा नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति 10 जून से प्रभावी होगी।

You may have missed