December 25, 2024

PM ने किया देश के पहले 14 लेन के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, रोड शो जारी

pmmodimodel(1)

नई दिल्ली,27 मई (इ खबरटुडे)।राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विकास को गति देने वाली महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह उद्घाटन कर दिया है। यह देश का पहला 14 लेन का एक्सप्रेस-वे है। इससे दिल्ली और यूपी की दूरी और कम हो जाएगी।

इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के मॉडल को देखा। उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। इस हाईवे पर 14 लेन के अलावा, 2.5 मीटर का साइकिल ट्रैक भी बनाया गया है।

पीएम मोदी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के तुरंत बाद जीप पर सवार होकर वह रोड शो के लिए निकल पड़े। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर प्रशंसकों और भाजपा कार्यकर्ता खड़े हैं। पीएम मोदी खुले वाहन से रोड शो कर रहे हैं। मोदी खुले वाहन से पटपड़गंज पुल तक जाएंगे। पीएम दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के निजामुद्दीन-यूपी बार्डर खंड पर रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान वे निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन से पटपड़गंज पुल तक के हिस्से का कार से मुआयना भी करेंगे।

रोड शो के मद्देनजर दिन में भी एनएच-9 पर लाइटें जली हुई हैं। बताया जा रहा है कि यह सब जांच के मद्देनजर किया गया, ताकि लाइटों-बिजली संबंधी खामियों को दूर किया जा सके।
देश के सबसे चौड़े इस एक्सप्रेस-वे पर बीच में 6 लेन का एक्सप्रेस वे है और दोनों तरफ 4 लेन के हाईवे होंगे, ताकि शहर के ट्रैफिक को बाहर से आने जाने वाले ट्रैफिक से अलग किया जा सके। इस एक्सप्रेस वे का पहला चरण करीब नौ किलोमीटर का है, जिसमें यमुना पुल पर वर्टिकल गार्डेन और सड़कों पर सोलर लाइट भी लगी हैं। सड़क के किनारे 40,000 पौधे भी लगाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पांच नवंबर 2015 को इस परियोजना के लिए आधारशिला रखी थी। 18 महीने के रिकॉर्ड समय में दिल्ली खंड का निर्माण हुआ है। 842 करोड़ रुपये की लागत से वाला यह देश का पहला राजमार्ग है जहां सौर बिजली से सड़क रोशन होगी।

इसके अलावा प्रत्येक 500 मीटर पर दोनों तरफ वर्षा जल संचयन की व्यवस्था होगी। साथ ही इसमें 36 राष्ट्रीय स्मारकों को प्रदर्शित किया जाएगा तथा 40 झरने होंगे। इस एक्सप्रेस वे पर 8 सौर संयंत्र हैं जिनकी क्षमता 4 मेगावाट है।

निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन से लेकर पटपड़गंज पुल तक के लगभग साढ़े छह किमी के हिस्से का प्रधानमंत्री मुआयना भी करेंगे। पहले चरण में साढ़े आठ किलोमीटर (सराय काले खां से यूपी गेट) के चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है। रोड शो से वापस लौटने के बाद वे हेलीकाप्टर के जरिए बागपत के लिए रवाना होंगे। जहां रैली के दौरान उनका ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के साथ-साथ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पहले चरण के औपचारिक उद्घाटन का कार्यक्रम है।

जानकारी के मुताबिक, पीएम पूर्वाह्न 11.25 बजे हेलीकॉप्टर से हरियाणा के कुंडली पहुंचेंगे। वहां टोल प्लाजा पर सुबह 11.45 बजे तक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के निर्माण प्रक्रिया को लेकर बनाई गई थ्री डी व डिजिटल गैलरी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद कुंडली से एक्सप्रेस-वे का कार से निरीक्षण करते हुए सुबह 12 बजे बागपत के खेकड़ा स्थित मवीकलां स्टेडियम पहुंचेंगे। दोपहर 1.05 बजे वापस कुंडली पहुंचेंगे और यहां से 1.15 बजे हेलीकॉप्टर से वापस जाएंगे।
इसके बाद यूपी के बागपत में प्रधानमंत्री 11 हजार करोड़ की लागत से बने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर मौजूद रहेंगे।

इस एक्सप्रेस-वे से दिल्ली-एनसीआर में शामिल उप्र के बागपत, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर तथा हरियाणा के सोनीपत, फरीदाबाद व पलवल जनपद जुड़े हैं। यह सोनीपत के कुंडली से पलवल तक 135 किमी लंबा है। इस पर मल्टीपल एंट्री व एग्जिट प्वाइंट बनाए गए हैं। सात इंटरचेंज हैं। अधिकतम स्पीड 120 किमी प्रति घंटे रखी गई है। इससे दिल्ली से रोज करीब 52 हजार वाहनों का भार कम होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds