January 23, 2025

लोक निर्माण विभाग की पीआईयू विंग ने 125 भवनों का निर्माण पूरा किया

cropped-cropped-logoNEW.png

रतलाम,06 जून(इ खबर टुडे)। लोक निर्माण विभाग की पीआईयू विंग ने अब तक 125 भवनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। विभाग को अब तक 528.63 करोड़ रूपये के 168 कार्य स्वीकृत हुए हैं।

जिले में पीआईयू द्वारा अब तक पूर्ण किए गए कार्यों में27.46 करोड़ रुपए का सैलाना कन्या शिक्षा परिसर, 27.46 करोड़ रुपए का रतलाम कन्या शिक्षा परिसर, 16.58 रूपए रुपए का नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन, करोड़ रुपए का 181 बिस्तर मातृ शिशु गहन चिकित्सा इकाई रतलाम, 9.95 करोड़ रुपए का बाजना में आईटीआई भवन, 60 बिस्तर बालक छात्रावास, 60 विस्तर बालिका छात्रावास एवं एफ टाइप आवास, 8.87 करोड़ रुपए लागत का 50 बिस्तरी मातृ शिशु गहन चिकित्सा इकाई जावरा, 6.50 करोड़ रुपए लागत का शासकीय महाविद्यालय ताल, 6 करोड रुपए लागत का मध्यम स्तरीय परिवहन कार्यालय भवन, 5.80 करोड रुपए का न्याय विभाग के लिए आवास गृह निर्माण, 5.46 करोड रुपए लागत का 50 सीटर महाविद्यालय भवन बाजना, 5.21 करोड़ रुपए लागत का रतलाम में ईवीएम गोडाउन, 3.53 करोड रुपए लागत का जावरा महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 3.53 करोड रुपए लागत से कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में अतिरिक्त कक्ष निर्माण तथा 3.53 करोड रुपए लागत से वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम में अतिरिक्त कक्ष निर्माण सम्मिलित है।

वर्तमान में लोक निर्माण विभाग पीआईयू रतलाम के पास 25 कार्य प्रगतिरत है। 15 कार्य ऐसे हैं जो अभी प्रारंभ नहीं किए गए हैं, शीघ्र प्रारंभ होने वाले हैं। जो कार्य प्रगतिरत हैं उनमें महत्वपूर्ण कार्य में 35.80 करोड रुपए की लागत से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पिपलोदा में सीएम राज स्कूल निर्माण, 35.7 करोड रुपए की लागत से आलोट में सीएम राइस स्कूल का निर्माण, इतनी ही राशि से जावरा तथा सैलाना में सीएम राइस स्कूलों का निर्माण, 12.63 करोड रुपए लागत से जावरा में आईटीआई भवन, बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास एवं आवास गृह निर्माण, 12.63 करोड रुपए लागत से पिपलोदा में आईटीआई भवन बालक छात्रावास बालिका छात्रावास तथा आवासगृहों का निर्माण शामिल है।

पीआईयू को आगामी समय में जिन योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने वाली है उनमें 34.58 करोड रुपए के सीएम राइज स्कूल बिरमावल, 44.31 करोड रूपए के रतलाम सीएम राइस स्कूल, 30.70 करोड़ रूपए लागत के जनजातिय कार्य विभाग के लिए सैलाना में सीएम राइस स्कूल, 95 करोड रुपए लागत का जिला न्यायालय भवन रतलाम, 51 करोड़ रुपये लागत का जिला न्यायालय भवन रतलाम तथा 15 करोड़ रुपये लागत का विधि विधाई विभाग रतलाम के लिए आवासीय भवन शामिल है।

You may have missed