थाना पिपलौदा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
25 ग्राम स्मैक के साथ घटना में प्रयुक्त स्कूटी जब्त
रतलाम,08अक्टूबर(इ खबर टुडे)। पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी जावरा शक्ति सिंह चौहान के मार्गदर्शन में पिपलौदा थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना पिपलौदा की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।
07अक्टूबर को टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर दो आरोपियों को 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कुल कीमती 50,000 रुपए एवं एक होंडा कम्पनी की स्कूटी कीमती 50,000 रुपए को जब्त कर 02 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया ।
नाम आरोपी:-
1- रोहित पिता मनोज सिमोलिया उम्र 20 साल नि. कृष्णबाग कालोनी मालवीय नगर इन्दौर
2- मुनेन्द्रसिंह पिता मानवेन्द्रसिंह सेंगर उम्र 22 साल निवासी महेशबाग कालोनी इन्दौर
जप्त –
(1) 25 ग्राम स्मैक कुल कीमती 50,000 रुपए
(2) एक होंडा कम्पनी की स्कूटी कीमती 50,000 रुपए
(कुल जब्त मश्रुका 100000 रुपए कीमती)
सराहनीय भूमिका-
निरी. विक्रमसिंह चौहान, उनि गोपाल बोराना, उनि कचरूलाल दायमा, सउनि सीताराम तेनीवार, प्र.आर. नीरज त्यागी, प्र.आर. घनश्याम नागर, आर. विष्णुसिंह, आर शैलेन्द्रसिंह, आर अनिल पाटीदार, आर. सावरीया पाटीदार, आर. राकेश पाटीदार, आर चेनराम पाटीदार आर. दिनेश भार्गव, आर. हरिओम देवड़ा, आर, संजय डामोर, आर. सादिक मंसुरी, आर. आशीष शर्मा, रोनिक गोहनलाल, रोनिक लोकेश सैनिक रायसिंह देवड़ा का सराहनीय योगदान रहा।