January 23, 2025

आर्थिक समस्या के चलते अमसर्थ परिवार की जानकारी मिलने पर गोविंद काकानी ने करवाया मृतक का अंतिम संस्कार

antimsankar

रतलाम,31 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। शहर की जनता के दिलो पर राज करने वाले समाजसेवी गोविंद काकानी ने एक बार फिर सेवा की अनोखी मिसाल क़ायम की है। गोविंद काकानी ने जरूरतमंद लोगो की मदद करने वाले मित्रो की सहायता से एक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करवाया। आर्थिक समस्या के कारण मृतक के परिजन अंतिम संस्कार करने में असमर्थ थे।

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव समाजसेवी गोविंद काकानी ने इ खबर टुडे को जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मी बाई पति मंगला उम्र 75 वर्ष निवासी दौलतपुरा थाना शिवगढ़ की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद जीआरपी रतलाम के प्रभारी जेंडर बाबू ने परिजन की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से अवगत कराया।

प्रभारी जेंडर ने गोविंद काकानी को बताया कि परिजन के पास अंतिम संस्कार के लिए बिल्कुल राशि नहीं है और मदद करने की बात कहीं। जिसके बाद तत्काल शव को भक्तन की बावड़ी पहुंचाने की व्यवस्था कर अंतिम संस्कार विधि विधान से समाजसेवी कमल कटारिया द्वारा पूज्य पिताजी स्वर्गीय चंद्रप्रकाश जी कटारिया की स्मृति में प्रदत्त राशि से किया गया| समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की|

You may have missed