January 24, 2025

vaccination/शहर में कल 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग तीन स्थानों और 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों का सात स्थानों पर किया जायेगा टीकाकरण

24_05_2020-corona_news

रतलाम,03 जून (इ खबरटुडे)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम शहर में 45 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति अपना जन्म दिनांक दर्शाने वाला आईडी लेकर कोविड-19 टीका लगवा सकते हैं।

शुक्रवार 4 जून के टीकाकरण सत्र के लिए रतलाम शहर के कम्युनिटी हॉल अलकापुरी, ऑफीसर क्लब डीआरएम ऑफिस के पास दो बत्ती रतलाम तथा काश्यप सभागृह सागोद रोड रतलाम पर कोविड का टीकाकरण किया जाएगा ।

18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों का टीकाकरण रतलाम शहर में सात स्थानों पर किया जाएगा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि शुक्रवार 4 जून को रतलाम शहर में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को कोविड-19 टीका लगाने के लिए ऑनलाइन प्री बुकिंग के आधार पर सात स्थानों का निर्धारण किया गया है।

रतलाम शहर में महेश्वरी भवन कसेरा बाजार, आईएमए हाल राजेंद्र नगर, सूरजहॉल वेद व्यास कॉलोनी , गुरु नानक सिंधु भवन विरीयाखेड़ी रोड,लोकेंद्र नाथ भवन हरमाला रोड, लायंस हॉल रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे स्थित केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे।

You may have missed