January 23, 2025

01 फरवरी 2021 से सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के 8 स्टेशनों के समय में आंशिक परिवर्तन

train

रतलाम,22 जनवरी (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्‍या 01463 सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के 08 स्टेशनों के आगमन/प्रस्‍थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है जो सोमनाथ से 01 फरवरी, 2021 से चलने वाली गाडि़यों पर लागू होगी।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्‍या 01463 सोमनाथ-जबलपुर स्‍पेशल ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है जो 01फरवरी, 2021 से चलने वाली गाडियों के लिए लागू रहेगी।

समय में परिवर्तन के बाद यह ट्रेन सोहागपुर स्टेशन पर 09.58 बजे पहुंचकर 10.00 बजे चलेगी,पिपरिया स्टेशन पर 10.13 बजे पहुंचकर 10.15 बजे चलेगी, गाडरवारा स्टेशन पर 10.53 बजे पहुंचकर 10.55 बजे चलेगी, करेली स्टेशन पर 11.08 बजे पहुंचकर 11.10 बजे चलेगी, नरसिंहपुर स्टेशन पर 11.33 बजे पहुंचकर 11.35 बजे चलेगी, करकबेल स्टेशन पर 11.44 बजे पहुंचकर 11.45 चलेगी, श्रीधाम स्टेशन पर 11.58 बजे पहुंचकर 12.00 बजे चलेगी तथा मदन महल स्टेशन पर 12.53 बजे पहुंचकर 12.55 बजे चलेगी।

उपरोक्त स्टेशनों के समय में हीं परिवर्तन किया गया है, शेष अन्य स्टेशनों के आगमन/प्रस्‍थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

You may have missed