December 24, 2024

Farmers drama:संसद के गेट पर ही भिड़ गए कांग्रेस सांसद और हरसिमरत कौर बादल,बोले-किसानों के नाम पर ड्रामा न करें

congress-mp-and-alkai-mp

नई दिल्ली,04 अगस्त (इ खबरटुडे)। तीन नए कृषि कानूनों को लेकर एक तरफ विपक्ष एकजुट होकर केंद्र सरकार का विरोध करने की बातें कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अकाली और कांग्रेस के नेता आपस में ही भिड़ गए। बुधवार को संसद के बाहर कृषि कानूनों का विरोध कर रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की तीखी बहस हुई। प्लेकार्ड्स लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहीं हरसिमरत कौर बादल और अकाली सासंदों के पास आकर रवनीत बिट्टू ने कहा कि आपका यह प्रदर्शन नकली है। इसी दौरान मीडिया भी जुट गया था।

रवनीत बिट्टू ने कहा कि इनका यह प्रदर्शन नकली है। इन्होंने खुद संसद से इस बिल को पारित कराया है और तब ये मंत्री थीं। उसके बाद पद से इस्तीफा दिया, जब जनता में विरोध शुरू हो गया था। उनकी इस टिप्पणी पर हरसिमरत कौर ने कहा कि मैं मंत्री नहीं थी। इस पर रवनीत बिट्टू ने कहा कि आप झूठ बोल रही हैं। हरसिमरत ने कहा कि हमने पद से इस्तीफा दे दिया था।

इस पर रवनीत ने कहा, ‘आपने मंत्री रहते हुए कोई विरोध नहीं किया। बिल पास हो गया और कुछ नहीं कहा। फिर घर आकर इस्तीफा दिया।’ हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आपके भागने की वजह से ऐसा हुआ था। बादल ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद छोड़ दी और कांग्रेस के वॉकआउट की वजह से बिल पास हुए।

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, ‘ये लोग ड्रामा कर रहे हैं। पूरी तरह से झूठे हैं ये लोग। बिल पारित होने के दो महीने बाद तक सुखबीर सिंह बादल और प्रकाश सिंह बादल गायब रहे।’ यही नहीं केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता की बजाय आपस में उलझने के सवाल पर बिट्टू ने कहा कि इनके साथ हम कैसी एकता करें? इन्हीं लोगों ने तो संसद में बिल पारित कराए थे और अब विरोध का रोज ड्रामा करते हैं। गौरतलब है कि पंजाब की राजनीति में अकाली दल और कांग्रेस के बीच सीधी मुकाबला रहता है और दोनों राज्य में एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds