December 24, 2024

Panic atmosphere/रतलाम/ जेएमडी परिसर में तेंदुआ दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल ,वन विभाग ने लोगो को दी सतर्क रहने की हिदायत :देखिये वीडियो

images

तलाम,15 मार्च (इ खबर टुडे)। शहर के सागोद रोड स्थित जेएमडी पैलेस परिसर में बीती रात तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है। सुचना मिलते पर वन विभाग अमला मौके पर पहुंच गया । वही वन विभाग ने आसपास के लोगो को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

जानकारी के अनुसार जेएमडी पैलेस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बीती रात एक तेंदुए की गतिविधि कैद हुई। ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी पहले इसे कुत्ता समझ रहे थे। लेकिन वीडियो को ध्यान से देखने पर कर्मचारियों के पसीने छूट गये। जब उन्हें पता चला कि वीडियो में परिसर में घूमता दिख रहा प्राणी कुत्ता नहीं एक तेंदुआ है।

देखते ही देखते ये खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। वही सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और टीम ने परिसर में पगचिन्हों को देखने के बाद तेंदुए के होने की पुष्टि की। इसके बाद आसपास के रहवासियों को भी अलर्ट किया गया। मंगलवार सुबह से भी वन विभाग की टीम क्षैत्र में तेदुंए को लेकर सर्च कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में लोगों के सचेत भी कर रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds