November 15, 2024

Kargil War : इतिहास से कुछ नहीं सीखा पाकिस्तान….कारगिल से मोदी की दहाड़,’अग्निवीर योजना’ को लेकर पहली बार खुलकर बोले

द्रास,26 जुलाई (इ खबरटुडे)। कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों को लिए एक महत्वपूर्ण दिवस है। शुक्रवार (आज) को कारगिल दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्रास पहुंचे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कारगिल युद्ध स्मारक से पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला है। साथ ही उन्होंने अग्निपथ योजना पर भी खुलकर बात की है। दरअसल, 26 जुलाई 1999 को हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेना के तमाम जवानों और अधिकारियों के बलिदान के याद करते हुए उन्हें सम्मान देने के लिए कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।

अग्निपथ योजना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, इस योजना को लेकर विपक्ष के द्वारा भ्रम फैलाया गया। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना का लक्ष्य देश के सेनाओं को युवा बनाना है। पीएम मोदी ने अग्निपथ योजना पर खुलकर बात करते हुए कहा कि, ‘सेना द्वारा किए गए जरूरी सुधारों का एक उदाहरण अग्निपथ स्कीम भी है।

दशकों तक, संसद से लेकर अनेक कमिटीज तक में सेनाओं को युवा बनाने पर चर्चाएं होती रही हैं। भारत के सैनिकों की औसत आयु ग्लोबल से ज्यादा होना, ये चिंता बढ़ाता रहा है। इसलिए ये विषय बरसों तक अनेक कमेटियों में भी उठा, लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़ी इस चुनौती के समाधान की पहले इच्छाशक्ति नहीं दिखाई गई। अग्निपथ योजना के जरिए देश ने इस चिंता को एड्रेस किया है।’ पीएम मोदी ने योजना को लेकर कहा, ‘प्राइवेट सेक्टर और पैरामिलिट्री फोर्सेज में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की घोषणाएं की हैं। मैं तो हैरान हूं कुछ लोगों की समझ को क्या हुआ। उनकी सोच को क्या हो चुका है। ऐसा भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए यह योजना लेकर आई है।’

उन्होंने कहा, ‘ऐसे लोगों की सोच से शर्म आती है, लेकिन ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूं कि कोई मुझे बताए कि आज मोदी के शासनकाल में जो भर्ती होगा, क्या आज ही उसको पेंशन देना है क्या। उसको पेंशन देने की नौबत 30 साल के बाद आएगी। तब तो मोदी 105 साल को हो गया होगा। क्या मोदी जब 105 साल का होगा, 30 साल के बाद जो पेंशन बचेगा, तो मोदी ऐसा राजनीतिज्ञ है जो आज गाली खाएगा। क्या तर्क दे रहे हैं।’

वहीं पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर भी बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब भारत शांति की कोशिशों का जवाब पाक ने अविश्वास से दिया था। पीएम मोदी ने पाक पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। पीएम मोदी ने कहा का सत्य के सामने आतंकवाद की हार हुई थी। उन्होंने कहा, ‘भारत उस समय शांति के लिए प्रयास कर रहा था, बदले में पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया। लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई। साथियों पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी गलत प्रयास किए, उसे मुंह की खानी पड़ी।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा। वो आतंकवाद के सहारे प्रॉक्सी वॉर के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है।’ इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को भी चुनौती दी। पीएम ने कहा, ‘आज जब मैं उस जगह से बोल रहा हूं, जहां आतंक के आकाओं को मेरी आवाज सीधे सुनाई पड़ रही है। मैं आतंकवाद के सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। आतंकवाद को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

You may have missed