mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

सीबीएसई के कक्षा दसवीं में 92.5 प्रतिशत अंक हासिल कर पाखी गुप्ता ने किया गौरवान्वित

रतलाम, 12 मई (इ खबर टुडे)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE द्वारा शुक्रवार को घोषित कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में माउंट लिट्रा जी स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा पाखी गुप्ता ने 92.5 प्रतिशत अंक हासिल करके बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। पाखी गुप्ता के पिता डॉक्टर एस एस गुप्ता जिला चिकित्सालय, रतलाम मे नेत्र रोग विशेषज्ञ है। एवम माता डॉक्टर प्रगति गुप्ता ( चौधरी ) नेत्र रोग विशेषज्ञ है जो दिव्य ज्योति नेत्रालय का संचालन करती है।
पाखी गुप्ता की इस गौरवमयी उपलब्धि पर परिवार जन सहित नगर के प्रबुद्ध जनों के हर्ष व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button