May 13, 2024

PAK फिर बेनकाब, ISI के आतंकी संगठनों से गठजोड़ का खुलासा

वाशिंगटन, 04 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। पाकिस्तान भले अपने आतंकी चेहरे को छिपाता रहा हो, लेकिन आतंकवादी संगठनों और अंतर्राष्ट्रीय खुंखार आतंकवादियों से उसकी गलबहियां जगजाहिर होती रहती हैं.
एकबार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से साठगाठ की बात जगजाहिर हुई है.
इस बार यह खुलासा अमेरिका के एक शीर्ष मिलिट्री ऑफिसर ने किया है. अमेरिकी सैन्य अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तान की मुख्य खुफिया एजेंसी ISI के तार आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए हैं.

अमेरिका हाल ही में पाकिस्तान को अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क सहित पाकिस्तानी धरती पर सक्रिय आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की हिदायत भी दे चुका है. आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने को लेकर अमेरिका, पाकिस्तान से नाराजगी भी जता चुका है.

ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन और मराइन कॉर्प्स जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने मंगलवार को सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमिटी से कहा, “मैं इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हूं कि पाकिस्तानी स्पाई एजेंसी ISI के आतंकवादी संगठनों के साथ तार जुड़े हुए हैं.”

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds