January 23, 2025

painful death/ रतलाम / कुंए में काम करने के दौरान मलबे में दबने से युवक की दर्दनाक मौत

penfully deth

रतलाम ,01 जून (इ खबरटुडे)। जिले के बड़ावदा में बीती रात एक कुंए में खुदाई के कार्य के दौरान बड़ा हादसा घटित हो गया। खुदाई के दौरान कुंए में मलबा गिरने काम कर रहे मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बड़ावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजुरिया निवासी जुम्मा खा के खेत पर कुंए की खुदाई का कार्य रहा था। इस दौरान अन्य मजदूरों के साथ श्यामलाल पिता भेरूलाल मालवीय 30 वर्षीय भी कुंए में खुदाई का कार्य कर रहा था। इस बीच कुंए में मलबा निकालने के लिए उपयोग हो रही मलबे से भरी ट्राली खुल गई। वही उसमे से गिरने वाले मलबे और पत्थरो में नीचे खड़ा श्यामलाल दब गया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटनास्थल पर मौजूद ठेकेदार और मजदूर उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

You may have missed