May 16, 2024

oxygen cylinder refill/रेल प्रशासन ने रतलाम रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस में मरीज के लिए किया आक्सीजन सिलिंडर रिफिल

रतलाम,12 अगस्त (इ खबरटुडे)। रेल प्रशासन ट्रेनों में यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को लगातार बेहतर कर रहा है। ऐसे ही एक मामले में राजधानी एक्सप्रेस में सवार बीमार यात्री को जरूरत पड़ने पर आक्सीजन सिलिंडर रिफिल कर दवा भी दी। 67 वर्षीय सोरन सिंह ट्रेन नंबर 02954 अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल से मंगलवार रात मथुरा से सूरत के लिए परिवार सहित कोच नंबर बी6 में 57, 58, 67 नंबर की बर्थ पर सफर कर रहे थे।

सोरनसिंह को सांस लेने में समस्या के चलते उन्हें कोच में ही आक्सीजन सिलिंडर से आक्सीजन दी जा रही थी। रतलाम आने से पहले उनके स्वजनों ने सिलिंडर खत्म होने पर रिफिलिंग के लिए टीटीई से संपर्क किया। इसके बाद रात 10.20 बजे डिप्टी एसएस ने मंडल चिकित्सालय रतलाम पर काल कर नर्सिंग स्टाफ हेमेंद्र कुमार शर्मा को सूचना दी। शर्मा ने सीएमएस डा. एके मालवीय को मरीज की बीमारी और आक्सीजन सिलिंडर की जरूरत से अवगत कराया।

स्टेशन पहुंचा स्वास्थ्य अमला
रतलाम में ट्रेन का आने का समय मंगलवार-बुधवार रात एक बजे था। सीएमएस मालवीय के निर्देश पर मंडल चिकित्सालय के डाक्टर अंकित श्रीवास्तव सहित अन्य स्वास्थ्य अमला स्टेशन पर पहुंचा और जंबो सिलिंडर प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी ट्रेन में कोच में चढ़वाया। स्टाफ ने आक्सीजन सिलिंडर सेट करके चालू किया। इसके लिए मरीज से रेलवे की निर्धारत दर के मान से नाममात्र का शुल्क लिया गया। ड्यूटी डाक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि मरीज को जरूरी दवाएं भी दी गई। वे इलाज के लिए ही सूरत जा रहे थे।

तीन दिन निरस्त रहेंगी दो ट्रेनें
मंडल के मंदसौर से उदयपुर के मध्य चलने वाली 05835/05836 मंदसौर-उदयपुर-मंदसौर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन तीन दिन नहीं चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के मावली जंक्शन पर 10 से 26 अगस्त तक प्रस्तावित नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण मंडल की दो ट्रेनें 05835/05836 मंदसौर-उदयपुर-मंदसौर स्पेशल पैंसेजर ट्रेन 12 से 14 अगस्त तक निरस्त रहेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds