December 25, 2024

रतलाम / बिलावल भुट्टो के खिलाफ देश में आक्रोश, रतलाम में बीजेपी ने फूंका पुतला (देखिये वीडियो)

putla

रतलाम,16 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टों के खिलाफ देश भर में गुस्सा है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने शहर के स्टेशन रोड पर नारेबाजी कर बिलावल भुट्टो का पुतला जलाया। बिलावल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने पर देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं।

रतलाम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयो ने बिलावल भुट्टो का पुतला और पाकिस्तान के झंडे को जलाया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएं। दोपहर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी स्टेशन रोड स्थित महाराजा सज्जनसिंह जी की प्रतिमा के समीप एकजुट हुए। यहां पर बिलावल का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत ने कहा कि हम अपने प्रधानमंत्री का अपमान सहन नहीं करेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर हमारे नेता और देश के प्रधान मंत्री की असम्मानजनक टिप्पणी की, जिसका जवाब हमारे देश के विदेश मंत्री ने उसी मंच पर दिया था। देशव्यापी आंदोलन के तहत बिलावल भुट्टो का जिला केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पुतला दहन करके आक्रोश व्यक्त किया है।

बता दें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर के मुद्दे पर प्रस्ताव लागू करने की अपील की। इस पर भारत की तरफ से ओसामा बिन लादेन को शरण देने और आंतकवाद का समर्थन करने वालों को टिप्पणी न करने की सलाह देते हुए जवाबी हमला किया। इस पर बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमान जनक टिप्पणी की। इस टिप्पणी पर देश में प्रदर्शन हो रहे हैं।

पुतला दहन के दौरान महापौर प्रहाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, प्रदीप राठी, कृष्णा सोनी पवन सोमानी सहित बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds