mainरतलाम

आयुष विभाग एव महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से जागरूकता शिविर का आयोजन

रतलाम,11 सितम्बर (इ खबरटुडे)। संचालनालय आयुष भोपाल एवं डॉ हँसा बारिया संभागीय अधिकारी उज्जैन के निर्देशानुसार आज आयुष विभाग एव महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन में “राष्ट्रीय पोषण माह” के द्वितीय सप्ताह कीे थीम “पोषण के लिए योग और आयुष” के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त जानकारी अनिल मेहता प्रभारी शा.आयु.औष.हतनारा ने देते हुए बताया की “राष्ट्रीय पोषण माह” के अंतर्गत ग्राम भीलों की खेड़ी(सैलाना) की आंगनवाड़ी क्रमांक 01 एव 02 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, किशोरी बालिकाओं ,बच्चों एवं गर्भवती के पोषण में आयुष पद्धतियों का महत्व बताया गया, साथ ही गर्भवती द्वारा किये जा सकने वाले योग एवं आहार- विहार की जानकारी डॉ रमेश कटारा द्वारा दी गयीं ।

Related Articles

Back to top button