January 23, 2025

Advocate conference : स्वराज का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को अधिवक्ता गोष्ठी का किया आयोजन

WhatsApp Image 2022-05-01 at 16.09.42

रतलाम,1मई(इ खबर टुडे)। स्वराज का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को स्टेशन रोड़ स्थित उजाला पैलेस में अधिवक्ता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में लालचंद उबी एवं तेजराम माँगरोदा रहे वहीं अध्यक्षता अभय शर्मा की रही। साथ ही अन्य अतिथि के रूप में विजेंद्र गोठी एवं महेंद्र गादिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में पुष्यमित्र भार्गव रहे।

मंच संचालन प्रतीक गौतम ने किया।मुख्य वक्ता भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम उस परंपरा का निर्वहन कर रहे जिसमें लाल बहादुर शास्त्री एवं बाल गंगाधर तिलक जैसे अधिवक्ता भी रहे है। आपने बताया कि हमे आज़ादी तो मिली है लेकिन इसमें कितने ही अधिवक्ता का सहयोग एवं बलिदान भी सम्मिलित है।

आपने हिंदी पर भी जोर देते हुए कहा कि हमे हस्ताक्षर भी हिंदी मे ही करना चाहिए साथ ही विजिटिंग कार्ड भी हिंदी में छपवाए। अनुच्छेद 348 का ब्योरा देते हुए आपने बताया कि कोर्ट से भी अंग्रेजी पूर्ण रूप से हटानी चाहिए ताकि अंग्रेजी की गुलामी से हमे पूर्ण रूप से छुटकारा मिले। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम गीत से हुआ जिसे सुनीता छाजेड़ एवं कल्पना काले द्वारा गाया गया। अंत मे आभार सुरेश वर्मा ने माना।

You may have missed