November 14, 2024

2 मई को लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन 10 मई से 25 मई तक

रतलाम,1मई(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाडली लक्ष्मी दिवस को उत्सव के रूप में 2 मई को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिले से लेकर पंचायत तक कार्यक्रम होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री निवास भोपाल में दोपहर 12:00 बजे से आयोजित किया जाएगा जिसका सीधा प्रसारण संपूर्ण प्रदेश में होगा। रतलाम मुख्यालय पर कार्यक्रम सागोद रोड जैन स्कूल में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित होगा।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, लाडली बालिकाएं, उनके अभिभावक आदि उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कन्या पूजन, लाडली बालिका द्वारा उद्बोधन, अपराजिता अंतर्गत मार्शल आर्ट प्रदर्शन, उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं का सम्मान, लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों को सम्मान, लाडली लक्ष्मी बालिका को आश्वासन प्रमाण पत्र का वितरण, लाडली बालिकाओं द्वारा प्रतिभा प्रदर्शन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

द्वितीय चरण का आयोजन 10 मई से 25 मई तक
राज्य शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में भी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन आगामी 10 मई से 25 मई तक किया जाएगा। इस दौरान सभी विभागों जो नागरिक सेवाओं से संबंधित है जैसे राजस्व, नगरीय विकास, आवास, पंचायत एवं ग्रामीण, ऊर्जा आदि के मैदानी कार्यालय में लंबित आवेदनों का यथासंभव शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। इसी प्रकार सीएम हेल्पलाइन में 15 अप्रैल 2023 तक दर्ज किंतु वर्तमान में लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि अभियान के दौरान किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा, अवकाश स्वीकृति मात्र कलेक्टर द्वारा ही दी जावेगी।

You may have missed

This will close in 0 seconds