January 23, 2025

Parliament Session: सांसदों के निलंबन पर भारी बवाल, लोकसभा और राज्यसभा से विपक्ष ने किया वॉकआउट

sansad

नई दिल्ली,30नवम्बर(इ खबर टुडे)। विपक्षी दलों ने राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग करते हुए संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘पूरा विपक्ष एकजुट है। सभी सांसदों का निलंबन वापस होना चाहिए। ये लोकतांत्र की हत्या है। हम मजबूती से सदन में अपना पक्ष रखेंगे।

लोकसभा के बाद अब राजसभा से भी विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया है। सभापति वेंकैया नायडू ने सांसदों का निलंबन खारिज करने से इनकार करते हुए विपक्ष से कहा कि 12 सांसदों का निलंबन नियमों के मुताबिक किया गया है। आज या तो चर्चा करिए या सदन से वॉकआउट कर दें।

वेंकैया ने निलंबन वापस लेने से मना कर दिया
कांग्रेस व अन्य पार्टियों ने राज्यसभा के सभापति से 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने के अनुरोध किया। लेकिन राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने 12 सांसदों का निलंबन वापस लेने से मना कर दिया।

लोकसभा की कार्रवाई स्थगित
कांग्रेस के हंगामे के चलते लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस, डीएमके, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लोकसभा से वाक आउट किया।

सांसदों के निलंबन पर भारी बवाल, विपक्ष करेगा राज्यसभा का बहिष्कार
राज्यसभा में सांसदों के निलंबन पर भारी बवाल देखने को मिल रहा है। अगर निलंबव वापस नहीं हुआ तो विपक्ष राज्यसभा का आज बहिष्कार करेगा। इस बीच, विपक्ष के नेता आज वेंकैया नायडू से मिलने जा रहे हैं। नायडू से मिलने के बाद अगर निलंबन वापस नहीं होता है तो विपक्ष आज राज्य सभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर सकता है।

शिवसेना भी नहीं मांगेगी माफी
शिवसेना ने भी माफी मांगने से इनकार कर दिया है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, मैं माफी नहीं मांगूंगी. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं जबरन हाउस के अंदर जाने की कोशिश नहीं करूंगी।

You may have missed