December 26, 2024

President can take action/राज्य सभा में हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों पर गिरेगी गाज, सदन अध्यक्ष ले सकते हैं एक्शन

rajysabha dhakkamukki

नई दिल्ली,13 अगस्त (इ खबरटुडे)। संसद का मॉनसून सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया और संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. लेकिन राज्य सभा में बुधवार (10 अगस्त) को हालात बदतर हो गए और विपक्षी सांसद सदन की मर्यादा लांघते हुए वेल में आकर प्रदर्शन किया. एएनआई के सूत्रों के अनुसार, राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं.

कार्रवाई पर जल्द फैसला कर सकते हैं सभापति
सूत्रों के अनुसार, ‘राज्य सभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू जल्द ही राज्य सभा में विपक्षी सांसदों के कथित अनियंत्रित व्यवहार को लेकर कार्रवाई पर फैसला कर सकते हैं. वह पिछले उदाहरणों और कार्यों को देख रहे हैं. मामला या तो विशेषाधिकार समिति को सौंपा जा सकता है या एक नई समिति का गठन भी किया जा सकता है.

लेडी मार्शल से धक्का-मुक्की करते दिखे थे सांसद
राज्य सभा में बुधवार को विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया था. राज्य सभा के वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि विपक्ष के सांसद वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद मार्शलों ने सांसदों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन सांसद सभापति की सीट की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. वीडियो में दिख रहा है कि सांसद लेडी मार्शल से धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं.

हंगामे को देख भावुक हो गए थे उपराष्ट्रपति
राज्य सभा में मंगलवार हुई घटना को लेकर राज्य सभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बुधवार को भावुक हो गए थे और विपक्ष के बर्ताव की निंदा की थी. वेंकैया नायडू ने मंगलवार की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कृषि कानूनों का विरोध करते हुए कुछ सांसद मेज पर बैठ गए और अन्य सदस्य सदन की मेज पर चढ़ गए, तब इस राज्य सभा की सारी पवित्रता खत्म हो गई. राज्य सभा के वेंकैया नायडू ने अपनी कुर्सी से खड़े होकर दुख व्यक्ति किया और कहा कि मुझे कल की घटना से बहुत गहरा दुख पहुंचा है, मैं रात को सो नहीं पाया.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds