January 23, 2025

बान्द्रा (ट) – उदयपुर सिटी के मध्य एक फेरा स्पे्शल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ

train

रतलाम, 27दिसंबर(इ खबर टुडे)। शीतकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्‍य से बान्‍द्रा टर्मिनस से उदयपुर सिटी के मध्‍य एक फेरा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 09033 बान्‍द्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी स्‍पेशल 30 दिसम्‍बर, 2023 शनिवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से 11.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के
रतलाम(21.30/21.40), नीमच(00.40/00.42 रविवार) एवं चित्‍तौड़गढ़(02.10/02.15) होते हुए रविवार को 05.00 बजे उदयपुर सिटी पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09034 उदयपुर सिटी बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल 31 दिसम्‍बर, 2023 रविवार को उदयपुर सिटी से 11.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(14.00/14.05), नीमच(14.50/14.52) एवं रतलाम(17.30/17.40) होते हुए सोमवार को 04.55 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नीमच, चित्‍तौड़गढ़, मावली जं., राणा प्रतापनगर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक थर्ड एसी, अठारह स्‍लीपर एवं दो सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

You may have missed