January 23, 2025

Indore Bikaner Indore Special/इंदौर बीकानेर इंदौर स्‍पेशल ट्रेन(साप्‍ताहिक) का परिचालन 27 फरवरी से

train

फतेहाबाद चंद्रावतीगंज,बड़नगर, रतलाम,मंदसौर, नीमच एवं चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशनों पर ठहराव

रतलाम,24 फरवरी(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर इंदौर बीकानेर इंदौर स्‍पेशल ट्रेन(साप्‍ताहिक) स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन 27 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक किया जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर इंदौर बीकानेर इंदौर स्‍पेशल ट्रेन(साप्‍ताहिक) स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन, 27 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 09333 इंदौर बीकानेर स्‍पेशल एक्सप्रेस, 27 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक, इंदौर से प्रति शनिवार को 13.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के फतेहाबाद चंद्रावतीगंज(14.15/14/17), बड़नगर(14.52/14.54), रतलाम(15.45/15.50), मंदसौर(16.56/16.58), नीमच(17.56/17.58) एवं चित्‍तौड़गढ़(19.30/19.5) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 08.10 बजे बीकानेर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09334 बीकानेर इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 28 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक, बीकानेर से प्रति रविवार को 13.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़ (02.10/02.15), नीमच(03.01/03.03), मंदसौर(03.42/03.44), रतलाम(05.30/05.40), बड़नगर(06.31/06.33), एवं फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (07.06/07.08) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 08.30 बजे इंदौर पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में फतेहाबाद चंद्राव‍तीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्‍तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, रिंगस, सीकर , फतेह्पुर शेखावटी, चूरू, रतनगढ़ एवं श्रीडूंगरगढ़ स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

You may have missed