mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

MP School : मध्‍य प्रदेश के स्कूलों में एक मई से 31 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं भी बंद रहेंगी

भोपाल,27अप्रैल (इ खबरटुडे)। प्रदेश के स्कूलों में अब एक मई से 31 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं भी बंद रहेंगी। प्रदेश के मप्र बोर्ड से संबंधित सरकारी व निजी, सीबीएसई और आइसीएसई बोर्ड के स्कूलों में एक माह के लिए ऑनलाइन कक्षाएं बंद रहेंगी। सभी स्कूलों में पहली से आठवीं, नौवीं व ग्यारहवीं तक के कक्षाओं में ऑनलाइन कक्षाओं को निरस्त किया गया है, लेकिन दसवीं व बारहवीं की कक्षाएं संचालित होंगी।

इस सबंध में लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआई) ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किए हैं। आदेश में लिखा है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण बच्चों में भय एवं तनाव की स्थिति बन रही है। अब ऐसे में पढ़ाई का दबाव उन्हें और अधिक परेशान करेगा। इस कारण ऑनलाइन कक्षाएं बंद रहेंगी।

साथ ही इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए। डीपीआई आयुक्त जयश्री कियावत ने कहा कि कोविड-19 के विस्तार से बच्चे भयभीत हैं। इस कारण कुछ दिन ऑनलाइन कक्षाएं नहीं संचालित की जाएंगी ।

Related Articles

Back to top button