January 23, 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट और कालूखेड़ा में प्रवेश हेतु ऑन लाईन आवेदन

online

रतलाम 31 अगस्त(इ खबर टुडे)।जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट तथा कालूखेड़ा में संचालित है। जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ हो गए है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024 है।

प्रत्येक जवाहर नवोदय विद्यालय में 80-80 स्थानों के लिए चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसकी परीक्षा की तिथि 18 जनवरी 2025 नियत की गई हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा में प्रवेश के लिए रतलाम, पिपलोदा और सैलाना ब्लॉक एवं जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में प्रवेश के लिए जावरा, आलोट और बाजना ब्लॉक में अभ्यर्थी कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत और मूल निवासी होना आवश्यक है।

You may have missed