November 15, 2024

ONGC का हेलीकॉप्टर क्रैश, DGM समेत 4 की मौत

मुंबई,13 जनवरी (इ खबरटुडे)। मुंबई में ONGC कर्मचारियों को लेकर जा रहा पवनहंस का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इसकी तलाश में लगी टीम को हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद हुआ है। इसमें ONGC के कर्मचारियों समेत 7 लोग सवार थे जिनमें से दो पायलट थे। बताया जा रहा है कि हादसे में अब तक कंपनी के डीजीएम समेत 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं।

मिल रही जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर ने मुंबई के जूहू से सुबह 10.20 बजे उड़ान भरी थी। यह कर्मचारियों को लेकर ओएनजीसी की उत्तरी फिल्ड जा रहा था।

हेलीकॉप्टर को 10.58 बजे लैंड होना चाहिए था लेकिन मुंबई से 30 नॉटिकल मील दूर उसका एटीसी से संपर्क टूट गया। हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना मिलते ही कोस्ट गार्कोस्ट गार्ड के शिप्स के अलावा मुंबई से भी कुछ बोट्स भेजी गईं हैं। इसके साथ ही दमन से हेलीकॉप्टर और डोर्नियर विमान को भी बचाव टीम में शामिल कर लिया गया है।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक बयान जारी कर कहा है कि हमने रक्षा मंत्री से बात कर मदद मांगी है। सीएमइ ओएनजीसी की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है।

You may have missed