January 23, 2025

दक्षिण पूर्व रेलवे के संतरागाछी स्टेशन पर पावर ब्लॉक के कारण एक जोड़ी ट्रेन निरस्त

train2

रतलाम,10 अगस्त (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चंदेरिया स्‍टेशन पर ठहराव के साथ गुजरने
वाली दो ट्रेने, दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल के संतरागाछी स्‍टेशनपर फुट आवर ब्रिज पर गर्डर लांचिंग के लिए प्रस्‍तावित 10 घंटे के ब्‍लॉक को देखते हुए निरस्‍त की गई है।

निरस्‍त ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

  1. गाड़ी संख्‍या 20972 शालिमार उदयपुर सिटी साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस,
    शालिमार से 13 अगस्‍त, 2023 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी।

2.गाड़ी संख्‍या 20971 उदयपुर सिटी शालिमार साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस,
उदयपुर सिटी से 12 अगस्‍त, 2023 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी।

You may have missed