January 23, 2025

Mandsaur Crime/मंदसौर के नारकोटिक्स थाने में एक आरोपी की मौत

police

मंदसौर,03 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मंदसौर में बायपास पर मुलतानपुरा चौराहे पर स्थित पुलिस की नारकोटिक्स विंग के थाने पर एक आरोपित की मौत हो गई है। उससे 90 ग्राम ब्रॉउन शुगर जब्त करने के मामले में शुक्रवार शाम को ही थाने लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामला रफा-दफा करने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की थी। नहीं देने पर हत्या कर दी। जिला अस्पताल में परिजनों ने हंगामा किया और शव को पीएम के लिए नहीं ले जाने दिया।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मंदसौर में नारकोटिक्स विंग थाने पर 21 वर्षीय सोहेल पुत्र हमीद की मौत हो गई। उसे 90 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था। जब शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, तो वहां एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस बल पहुंच गया। वही इस मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि सोहले को संदिग्ध मानकर नारकोटिक्स विंग पकड़कर थाने लाई थी।

बताया जा रहा है कि उसकी थोड़े दिन बाद शादी भी थी। स्वजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने ही सोहेल की हत्या की है। मामले को निपटाने के लिए 50 लाख रुपये मागे जा रहे थे। विंग के एक एसआई पर भी इस मामले में आरोप लगाए जा रहे हैं।

You may have missed