May 13, 2024

तीसरे दिन ग्रामीण प्रत्याशी डॉ. अभय ओहरी का धुआंधार जनसंपर्क, पहली बार प्रत्याशी का चौपाल बैठकों में जनता से हो रहा सरल संवाद – समस्याओं से घिरा मेरा ग्रामीण का परिवार, अब बदलाव के लिए है तैयार – डॉ. ओहरी

रतलाम,31अक्टूबर(इ खबर टुडे)। रतलाम ग्रामीण से निर्दलीय प्रत्याशी जयस नेता डॉ. अभय ओहरी का जनसंपर्क लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। डॉ. ओहरी के जनसपंर्क को ग्रामीण क्षेत्र में लोगों का समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। डॉ ओहरी का जनसपंर्क “बदलाव के लिए तैयार है हम” बाकी प्रत्याशियों से बिल्कुल अलग तरीके से हो रहा है। डॉ. ओहरी घर – घर दस्तक देने के अलावा चौपाल बैठक आयोजित कर रहे है। इसकी विशेष बात प्रत्याशी से जनता का सरल और सीधा संवाद है। चौपाल बैठकों में आने वाले नागरिक अपनी – अपनी समस्याओं से डॉ. ओहरी को अवगत करवा रहे है।

डॉ. ओहरी ने उनकी समस्या सुनकर पहली प्राथमिकता में उनके निराकरण के लिए आश्वस्त किया।मंगलवार को डॉ. अभय ओहरी ने समर्थकों के साथ 4 पंचायतों में जनसपंर्क किया। जिसमें राजपुरा, सरवनी खुर्द, बिबड़ोद, रामपुरिया व पलसोड़ी में चौपाल बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व विधायक श्रीमति लक्ष्मीदेवी खराड़ी ने डॉ. ओहरी का स्वागत कर जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। डॉ. ओहरी ने लक्ष्मीदेवी खराड़ी के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लिया।

डॉ. ओहरी ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि में नेता नहीं आपके बीच आपका बेटा और सेवक बनकर आया हूं। लगातार सत्ता व शासन से आपकी मूलभूत सुविधाओं और अधिकारों की लड़ाई में आपके साथ खड़ा रहा और आगे भी खड़ा रहूंगा। पिछले जितने विधायक जीतकर आए उन्होंने ग्रामीण की हमारी भोली भाली जनता को केवल झूठे वादे और आश्वासन दिया। आपका आशीर्वाद मुझ पर बना रहा तो निश्चित ही हमारा ग्रामीण क्षेत्र उम्मीद से अधिक तरक्की करेगा यह वादा भी है और इरादा भी। समस्याओं से घिरा मेरा ग्रामीण परिवार अब बदलाव के लिए तैयार है। जनसंपर्क में जयस के कार्यकर्ता व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds