कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्री बडा रामद्वारा में दो दिवसीय वार्षिक सत्संग का आयोजन 27 नव.से,रामधाम खेडापा के संत श्री गोविन्दराम शास्त्री का मिलेगा सान्निध्य
रतलाम,26 नवंबर (इ खबरटुडे)। रामस्नेही संप्रदाय के श्री बडा रामद्वारा में कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दो दिवसीय वार्षिक सत्संग का आयोजन 27 नवंबर से प्रारंभ होकर 28 नवंबर तक चलेगा। दो दिवसीय आयोजन में रामधाम खेडापा (राजस्थान) के उत्तराधिकारी संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री का सान्निध्य भी भक्तजनों को प्राप्त होगा।
श्री बडा रामद्वारा के महन्त पुष्पराज रामस्नेही ने बताया कि रामस्नेही संप्रदाय के रामधाम खेडापा के उत्तराधिकारी संत श्री गोविन्दराम शास्त्री का नगर में मंगल प्रवेश 27 नवंबर को होगा। उनके शुभआगमन के अवसर पर संत श्री की पधरावणी बधावणा 27 नवंबर सोमवार को शाम 4 बजे कालिका माता मन्दिर से पुरोहित जी का वास स्थित श्री बडा रामद्वारा तक किया जाएगा। संत श्री गोविन्दराम जी को मंगल कलश यात्रा और ढाल ढमाको के साथ बडा रामद्वारा लाया जाएगा।
दो दिवसीय धार्मिक आयोजन में संत श्री गोविन्दराम जी शास्त्री के शुभागमन के पश्चात रात्रि 8 बजे से सत्संग होगा,जिसमें संत श्री के प्रवचन होंगे। इसके पश्चात रात्रि जागरण होगा,जिसमें सुमधुर भजनों के साथ भक्तजन रात्रि जागरण करेंगे। दो दिवसीय धार्मिक आयोजन का समापन 28 नवंबर मंगलवार को प्रात: नौ बजे मन्दिर व देवालय पूजन के साथ होगा।
महन्त पुष्पराज रामस्नेही और उनके सुशिष्य ध्यानदास रामस्नेही ने रामस्नेही संप्रदाय के भक्तजनों तथा नगर के धर्मालु नागरिकों से आग्र्रह किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में इस दो दिवसीय धार्मिक सत्संग कार्यक्रम में भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित करें।