Voter Turnout : रतलाम संसदीय सीट पर शाम पांच बजे तक औसतन 70. 61 प्रतिशत मतदान,कई मतदान केन्द्रो पर अब भी लगी है कतारे
रतलाम ,13 मई (इ खबरटुडे)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की कुल आठ संसदीय सीटों के लिए मतदान चल रहा है। सुबह सात बजे से शाम 05 बजे तक के कुल 10 घण्टों में रतलाम संसदीय क्षेत्र में करीब 70..61 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा इसलिए मतदान के अंतिम आंकड़े और भी बढ़ेंगे। संसदीय क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रो पर अब भी मतदाताओं की कतारे लगी हुई है।
शाम 5 बजे तक रतलाम संसदीय सीट की विभिन्न विधानसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है-
रतलाम सिटी-69 13 %
रतलाम ग्रामीण – 78. 85 %
सैलाना- 82.50 %
अलीराजपुर 64 .76 %
झाबुआ 66 .16 %
जोबट – 63.29
पेटलावद- 72 . 65
थांदला -73. 00