January 23, 2025

Ratlam news : हितग्राहीमूलक प्रकरणों में अधिकारी लापरवाहीपूर्वक देरी नहीं कर सकेंगे, कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने टाईम लाईन निर्धारित की

Jila Panchayat (1)

रतलाम,31 अगस्त (इ खबर टुडे)। जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों में अब अधिकारियों द्वारा लापरवाहीपूर्वक देरी नहीं की जा सकेगी। समय सीमा में लक्ष्य अर्जित करने के लिए कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा प्रकरणों की टाईम लाईन निर्धारित कर दी गई है।

एक समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार अब संबंधित विभाग द्वारा अपनी योजना के लक्ष्य अनुरुप शत-प्रतिशत ऋण प्रकरण के आवेदन पत्र आनलाईन, आफ लाईन प्राप्त करने की समय सीमा 15 सितम्बर तक निर्धारित की गई है। इसी प्रकार विभाग द्वारा ऋण प्रकरणों के आवेदनों की जांच, सत्यापन व बैंक को अग्रेषण की कार्यवाही 20 सितम्बर तक कर दी जाएगी। बैंक प्रबंधक द्वारा परीक्षण एवं स्वीकृति हेतु आरएसी, आरपीसी, आरएम, आरएलसीसी वरिष्ठ कार्यालय को 5 अक्टूबर तक प्रेषित कर दी जाएगी। वरिष्ठ कार्यालय द्वारा ऋण प्रकरण, अनुमोदन पश्चात पुनः बैंक को प्रेषित करने की तिथि 20 अक्टूबर रहेगी। बैंक द्वारा डाक्यूमेंट की पूर्ति कराकर स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही 30 अक्टूबर तक कर दी जाएगी।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देशित किया है कि विभाग के समस्त फील्ड स्टाफ समयबद्ध कार्यक्रम अनुसार ऋण प्रकरणों में समय सीमा में स्वीकृति एवं वितरण करने हेतु बैंकों के सम्पर्क में रहें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, बैंक के वरिष्ठ कार्यालय से प्रत्यक्ष एवं दूरभाष से सम्पर्क कर प्राप्त ऋण प्रकरणों में स्वीकृति एवं वितरण हेतु सतत् सक्र्रियता बरतें। समयबद्ध कार्ययोजना अनुसार समस्त कार्यवाही समय सीमा में सम्पादित करने तथा हितग्राहियों को लाभान्वित कर लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिए निर्देशित किया गया है। अन्यथा की स्थिति में आईपीसी की धारा 21 अन्तर्गत कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

विमुक्त दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
विमुक्त, घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ कल्याण विभाग द्वारा 31 अगस्त को शासन के निर्देशानुसार विमुक्त दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रतलाम जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां मुख्य अतिथि के रुप में विमुक्त, घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ जनजातीय विकास कल्याण मंडल सदस्य कृष्णचंद्र सिसोदिया उपस्थित थे। इसके अलावा जिला पंचायत उपाध्यक्ष केसु निनामा, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, विभागीय अधिकारी सुश्री रश्मि तिवारी, अनिल हाडा, ज्ञानसिंह बंजारा, रामप्रसाद बंजारा, संदीप चौहान, ईश्वरलाल परमार, अनिल हाडा, ज्ञानसिंह बंजारा, रामप्रसाद बंजारा, संदीप चौहान, ईश्वरलाल परमार तथा घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़, समुदाय के सदस्य, प्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रारंभ में घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ समुदाय के प्रतिनिधिजनों का पुष्पगुच्छ से स्वागत, अभिनंदन किया गया। विभाग की अधिकारी सुश्री रश्मि तिवारी द्वारा घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ समुदाय के कल्याण के लिए शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई तथा योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया गया।

विमुक्त दिवस के उपलक्ष में विगत दिनों जिले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं शिवानी तथा अंजलि ने गीत प्रस्तुत किया। बालक लखन तथा मंगल द्वारा कविता प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में कृष्णचंद्र सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ समुदाय के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। कई योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका लाभ समुदाय को मिल रहा है। समुदाय की जो भी समस्याएं होंगी उनका हल करवाए जाएगा। स्थानीय स्तर की समस्याएं स्थानीय स्तर पर हल की जाएंगी तथा शासन स्तर पर जिन समस्याओं का निराकरण हो सकता है वह वरिष्ठ स्तर पर चर्चा करके निराकरण कराया जाएगा।

शांति समिति की बैठक 2 सितम्बर को
अनुविभागीय दण्डाधिकारी (शहर) ने बताया कि आगामी त्यौहारों पर शहर में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक 2 सितम्बर को सायं 5.00 बजे न्यू पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष महू रोड पर आयोजित की गई है।

जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाकर खेल गतिविधियों को एवं खिलाडियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, बढावा दिया जा रहा है।

खिलाडियों को कोचिंग
वर्ष 2022-23 में 1 मई से 15 जून तक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें कुल 15 खेलो के 16 शिविर संचालित किए गए। राज्य योजना मण्डल के अनुमोदन अनुसार 95 हजार का आवंटन जिले को प्राप्त हुआ था, जिसका पूर्ण उपयोग किया गया। कुल 1200 खिलाडी लाभान्वित किए गए।

चालू वर्ष 2022-23 में सुचारु संचालन हेतु खिलाडियों की मांग एवं खेल उपकरणों के बढते मूल्यों के दृष्टिगत रखते हुए संचालनालय से राशि की मांग की गई थी, संचालनालय द्वारा चालू वर्ष 2022-23 में 95 हजार का आवंटन प्राप्त हुआ है। यह योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित की जाती है। इस वर्ष 2022-23 में शहरी क्षेत्र में 500 बालक/बालिकाएं एवं ग्रामीण क्षेत्र में 700 बालक/बालिकाएं लाभान्वित हुए। वर्ष 2023-24 हेतु 10 लाख रुपए की मांग की जाना प्रस्तावित है।

कोचिंग केन्द्रों के लिए खेल सामग्री का क्रय
वित्तीय वर्ष 2021-22 में संचालनालय द्वारा 5 लाख रुपए का अनुमोदन किया गया था, जिसका पूर्ण उपयोग किया गया है। वर्ष 2022-23 में इस योजनान्तर्गत तथा जिले में संचालित खेलों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराने हेतु 12 लाख रुपए की मांग की गई। अभी वर्ष 2022-23 हेतु वर्तमान में 3 लाख रुपए का आवंटन संचालनालय से प्राप्त हुआ है। इस योजना में जिले में चिन्हित खेलों से संबंधित खेल सामग्री क्रय करने हेतु राशि का उपयोग किया जाता है। खेल सामग्री के बढते मूल्य को देखते हुए वर्ष 2023-24 में इस योजना में 15 लाख रुपए की मांग की जाना प्रस्तावित है।

जिले में 48 मेसन प्लम्बर को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए
शासन की योजना अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे व्यक्ति जो इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, मेसन, फिटर, फेब्रिकेशन के क्षेत्र में ज्ञान रखते हैं लेकिन उनके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं है, उनको सीधे परीक्षा में सम्मिलित कराकर उनका प्रमाणीकरण कराने का कार्य योजना अनुसार किया जा रहा है। इसके तहत 300 कंस्ट्रक्शन फिटर, 180 मेसन, 180 प्लम्बर का लक्ष्य जिले को आवंटित किया गया था जिसमें से अभी 24 मेसन एवं 24 प्लम्बर का प्रमाणीकरण हो चुका है, शेष व्यक्तियों के लिए ग्राम पंचायतों से सूची लेकर प्रमाणीकरण कराए जाने का कार्य जारी है।

जिले में 5 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं हैं इनमें पूर्व से स्थापित आईटीआई के अलावा महिला आईटीआई एवं सैलाना, आलोट तथा बाजना की शासकीय आईटीआई शामिल हैं। इसी तरह जिले में 8 निजी आईटीआई स्थापित हैं इनमें श्रद्धा रतलाम, श्रद्धा जावरा, चन्द्रशेखर रतलाम, एक्सीलेस नामली, एस्सल आलोट, सन एंड शाइन रतलाम, सृजन रतलाम तथा संस्था उमादेवी जावरा शामिल हैं।

फ्लेक्सी एमओयू योजना के अन्तर्गत आईटीआई में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को आन-जाब, ट्रेनिंग, विजिट, सीएसआर, डीएसटी, गेस्ट फैकल्टी उपलब्ध करने के लिए उद्योगों से एमओयू किए जाते हैं जिसके तहत उद्योगों द्वारा संस्थाओं को उपरोक्त कार्यों में सहयोग किया जाता है। जिले में वर्तमान में उद्योगों से 8 एमओयू किए गए हैं जिनमें उपरोक्त गतिविधियां संचालित हैं।

विभागीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्थिति
विकासखण्ड सैलाना एवं आलोट में तीन-तीन ट्रेड्स के अतिरिक्त भवन एवं अन्य निर्माण कार्य प्रत्येक की लागत 289 लाख अनुसार स्वीकृत है जिनमें निविदाएं जारी होना है। जिला स्तर की आईटीआई के लिए भी 06 ट्रेड्स का अतिरिक्त भवन, 02 हास्टल (बालक/बालिका), इंटरनल रोड, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज सिस्टम, पुराने भवन का रेनोवेशन एवं अन्य कार्यों का लगभग 15 करोड के प्राक्कलन पीआईयू द्वारा तैयार करके भेजे गए हैं। जावरा एवं पिपलौदा विकासखण्ड में नवीन आईटीआई स्वीकृत हो चुकी है जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी हो चुकी है। दोनों स्थानों पर 2526.82 लाख (प्रत्येक 1263.41) की लागत से 6 ट्रेड्स की नवीन आईटीआई की स्थापना होना है। इसी सत्र 2022-23 से एक ट्रेड विद्युतकार के साथ तात्कालिक व्यवस्था के रुप में उपलब्ध शासकीय भवन में प्रारम्भ की जा रही है। स्थायी भवन निर्माण हेतु शासकीय भूमि आवंटन की प्रक्रिया प्रचलित है।

आईटीआई संस्था में एक प्लेसमेंट सेल स्थापित
रतलाम आईटीआई संस्था में एक प्लेसमेंट सेल स्थापित है जो आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को निजी उद्योगों में नियोजित करने के लिए प्लेसमेंट ड्राइव, जाब फेयर आयोजित कराती है। अप्रेंटिसशिप संचालित करती है। विगत वर्ष 2021-22 में 11 जाब फेयर आयोजित किए गए, 248 को जाब आफर प्राप्त हुए। इस वर्ष माह अप्रैल से अभी तक 6 ड्राइव आयोजित हो चुकी हैं जिसमें 118 को जाब आफर प्राप्त हुआ है। एक ड्राइव आलोट आईटीआई द्वारा किया गया है जिसमें 43 को जाब आफर प्राप्त हुए हैं।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा सी.एम. राईज स्कूलों के बेहतर संचालन के निर्देश
कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा रतलाम जिले में शासन की मंशा अनुसार सी.एम. राइजस्कुलो के बेहतर संचालन के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी तथा जनजातीय कार्य विभाग को दिए गए है। जिले में 6 सी.एम. राईज स्कूल स्वीकृत हैं। इनमें उत्कृष्ट उ.मा.वि. आलोट, उत्कृष्ट उ.मा.वि. जावरा, उत्कृष्ट उ.मा.वि. पिपलौदा, विनोबा उ.मा.वि. अम्बेडकर नगर, उ.मा.वि. बिरमावल तथा माडल उ.मा.वि. सैलाना शामिल हैं।

सी.एम. राइज विद्यालयों के तहत उत्कृष्ट उ.मा.वि. आलोट में 19 शिक्षक कार्यरत हैं। इसके अलावा 5 हाऊस कीपर, 7 सुरक्षा गार्ड हैं। उत्कृष्ट उ.मा.वि. जावरा में 23 शिक्षक, 3 हाऊस कीपर, 2 सुरक्षा गार्ड 2 है। उत्कृष्ट उ.मा.वि. पिपलौदा में 13 शिक्षक, 5 हाऊस कीपर, 7 सुरक्षा गार्ड है। विनोबा उ.मा.वि. अम्बेडकर नगर में 19 शिक्षक, 4 हाऊस कीपर, 7 सुरक्षा गार्ड है, उ.मा.वि. बिरमावल में 14 शिक्षक, 4 हाऊस कीपर, 7 सुरक्षा गार्ड तथा माडल उ.मा.वि. सैलाना में 12 शिक्षक, 4 हाऊस कीपर, 6 सुरक्षा गार्ड है।

सी.एम. राइज विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की जानकारी में बताया गया है कि उत्कृष्ट उ.मा.वि. आलोट में प्रायमरी के 65, माध्यमिक के 136 तथा हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी के 600 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। उत्कृष्ट उ.मा.वि. जावरा में प्रायमरी के 152, माध्यमिक के 68, हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी में 342 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। उत्कृष्ट उ.मा.वि. पिपलौदा में प्रायमरी के 132, माध्यमिक के 120, हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी में 312 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विनोबा उ.मा.वि. अम्बेडकर नगर में प्रायमरी के 114, माध्यमिक के 145, हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी में 241 विद्यार्थी अध्ययनत हैं। उ.मा.वि. बिरमावल में प्रायमरी के 64, माध्यमिक के 110, हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी में 248 विद्यार्थी तथा माडल उ.मा.वि. सैलाना में माध्यमिक के 75, हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी में 450 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

वर्षवार स्वीकृत भवनों की संख्या
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं राज्य मद से स्वीकृत, पूर्ण तथा निर्माणाधीन भवनों की जानकारी में बताया गया कि वर्ष 2009-10 में स्वीकृत भवनों की संख्या 3 तथा पूर्ण भवनों की संख्या 3 थी। वर्ष 2010-11 में स्वीकृत भवनों की संख्या 15 तथा पूर्ण भवनों की संख्या 15 थी। वर्ष 2011-12 में स्वीकृत भवनों की संख्या 9 तथा पूर्ण भवनों की संख्या 9 थी। वर्ष 2014-15 में स्वीकृत भवनों की संख्या 11 तथा पूर्ण भवनों की संख्या 11 थी। वर्ष 2015-16 में स्वीकृत भवनों की संख्या 7 तथा पूर्ण भवनों की संख्या 6 तथा निर्माणाधीन संख्या 1 थी। वर्ष 2016-17 में स्वीकृत भवनों की संख्या 11 तथा पूर्ण भवनों की संख्या 11 थी। वर्ष 2017-18 में स्वीकृत भवनों की संख्या 3 तथा पूर्ण भवनों की संख्या 2 तथा निर्माणाधीन संख्या 1 थी तथा वर्ष 2019-20 में स्वीकृत भवनों की संख्या 2 तथा निर्माणाधीन संख्या 2 थी।

व्यावसायिक शिक्षा – शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए जिले के 23 हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक 2-2 ट्रेड संचालित हैं। इन विद्यालयों में से 2 विद्यालयों को हब विद्यालय बनाकर 2 अन्य विद्यालयों में भी व्यावसायिक शिक्षा प्रारम्भ की गई है। लाभान्वित विद्यार्थियों की संख्या 3937 है।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विद्यार्थियों को समय सीमा में छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने जिले के शिक्षा विभाग तथा ट्रायबल विभाग को निर्देशित किया है कि उनके विभागों के तहत शासन द्वारा प्रावधानिक विद्यार्थी छात्रवृत्तियों का समय सीमा में प्रदाय सुनिश्चित किया जाए। इस सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त नहीं हो। कलेक्टर ने जिले के सैलाना तथा बाजना विकासखण्डों में आदिवासी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृतियों की विशेष रुप से समीक्षा करते हुए समय सीमा में कार्य सुनिश्चित करने को कहा है।

कलेक्टर द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्तियों की भी विशेष रुप से समीक्षा विगत दिनों एक बैठक में की गई। बताया गया कि समेकित शिक्षा के तहत कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों को परिवहन हेतु 1 हजार रुपए, स्टेशनरी हेतु 800 रुपए, स्टायफण्ड हेतु 2 हजार रुपए आदि सुविधा तथा भत्तों का प्रदाय सीधे विद्यार्थियों के बैंक खातों में किया जाता है। लाभान्वित विद्यार्थियों की संख्या 89 है।

बताया गया कि पायलट प्रोजेक्ट अन्तर्गत चयनित जिले के बाजना विकासखंड के ऐेसे विद्यार्थी जिनके 5 कि.मी. में हाईस्कूल एवं 8 कि.मी. में हायर सेकेण्डरी स्कूल की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उनको विद्यालय आने पर 600 रुपए प्रतिमाह परिवहन सुविधा दी जाती है। ऐसे कुल 1 हजार लाभान्वित विद्यार्थी हैं।

उच्च शिक्षा विभाग
उच्च शिक्षा विभाग की जानकारी में बताया गया कि शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत 877 छात्र तथा 585 छात्राएं लाभान्वित किए गए हैं। वहीं अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना में 336 छात्र, 225 छात्राएं, पिछडा वर्ग छात्रवृत्ति योजना में 467 छात्र, 468 छात्राएं, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में 16 छात्र, 22 छात्राएं, सेन्ट्रल सेक्टर मेरिट छात्रवृत्ति योजना (केन्द्रीय) में 29 छात्र, 51 छात्राएं, आवास सहायता योजना में 807 छात्र, 603 छात्राएं, गांव की बेटी योजना में 311 छात्राएं, प्रतिभा किरण योजना में 15 छात्राएं, मेधावी योजना में 68 छात्र, 103 छात्राएं, संबल योजना में 3 छात्र, 7 छात्राएं लाभान्वित किए गए हैं।

इसी तरह शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत लाभाविन्त विद्यार्थियों में 725 छात्राएं लाभान्वित की गई हैं। वहीं अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना में 280 छात्राएं, पिछडा वर्ग छात्रवृत्ति योजना में 690 छात्राएं, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में 59 छात्राएं, सेन्ट्रल सेक्टर मेरिट छात्रवृत्ति योजना (केन्द्रीय) में 59 छात्राएं, आवास सहायता योजना में 471 छात्राएं, गांव की बेटी योजना में 413 छात्राएं, प्रतिभा किरण योजना में 54 छात्राएं, मेधावी योजना में 171 छात्राएं लाभान्वित की गई हैं।

रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आवश्यक निर्देश
निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा आधार संग्रहण के सम्बन्ध में कार्य करने हेतु कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देश अनुसार जिले के सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जिला स्तर से जारी किए गए हैं।

अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी एम.एल. आर्य ने बताया कि अधिकारियों को जो निर्देश जारी किए गए हैं उसके तहत आयोग द्वारा अनुमोदित प्रत्येक मतदान केन्द्र का पुनः भौतिक सत्यापन करने, समस्त मतदान केन्द्रों के नवीन स्पष्ट फोटो अपलोड करने एवं मतदान केन्द्र की साईज 200 वर्ग मीटर हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है।

इसी प्रकार एक भवन में चार से अधिक मतदान केन्द्र न हों। मतदाता परिवार के सभी सदस्य एक ही क्रम से एवं एक ही मतदान केन्द्र में सम्मिलित हों, डेमोग्राफीकल सिमिलर इंट्री में यदि सुधार नहीं हो रहा हो तो उसकी सूची आवश्यक निराकरण हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल को प्रेषित करने, रेपिड इपिक का तत्काल निराकरण करने,यदि रेपिड ईपिक अन्य विधानसभा से संबंधित है तो उसकी सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी प्रकार ब्लेक एण्ड व्हाईट फोटो की सूची बीएलओ को उपलब्ध कराने, उन्हें फार्म 8 से निराकरण हेतु निर्देशित करने, मतदान केन्द्रवार ईपी रेशो तथा जेण्डर रेशो तथा 18 प्लस मतदाताओं के सम्बन्ध में समीक्षा कर गेप फिलिंग का कार्य तत्काल पूर्ण करने, एएसडीआर मतदाताओं का भी सत्यापन करने, विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी कार्यालयों द्वारा संधारित की गई पंजी की संकलित जानकारी जिला कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराने, मतदान केन्द्रवार 100 प्लस के मतदाताओं की सूची तैयार कर बीएलओ से सत्यापन करवाने एवं ऐसे मतदाताओं को 1 अक्टूबर को सम्मानित करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

जिले में 1 अगस्त से प्रारम्भ आधार संग्रहण कार्य में प्रगति धीमी होने के दृष्टिगत इस सम्बन्ध में जिन बीएलओ द्वारा आधार ईपिक कार्य में शिथिलता बरती जा रही है, उन बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर के विरुद्ध संयुक्त रुप से सख्त कार्यवाही संस्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि बीएलओ किसी कारणवश कार्य करने में असमर्थ पाया जाता है तो संबंधित बीएलओ सुपरवाईजर उस कार्य को स्वयं कर कार्य की प्रगति प्रदर्शित करेगा।

You may have missed