May 20, 2024

नूंह हिंसा की आग से सुलगा हरियाणा, अब तक 5 की मौत, 15 लोग घायल, हालात तनावपूर्ण

नूंह,01अगस्त(इ खबर टुडे)। हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा को रोके जाने से भड़की हिंसा की आग से गुरुग्राम के सोहना और फरीदाबाद समेत कई इलाकों में हालात बिगड़ गए। इस हिंसा में होमगार्ड के दो जवानों सहित 4 लोगों की मौत हो गई और 10 पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए। एहतियात के तौर पर मंगलवार को गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। नूंह में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होनी थीं।

वहीं, गुरुग्राम की मस्जिद पर हमले के दौरान भी एक युवक की मौत हो गई। हालात पर काबू पाने के लिए कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों को नूंह भेजे जाने के साथ ही, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां भी तैनात की गई हैं। हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने बताया, “नूंह में स्थिति नियंत्रण में है। इंटरनेट बंद है और कर्फ्यू लगा दिया गया है। हमने नूंह में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है। हमने वायु सेना से अनुरोध किया है कि अगर अधिक सुरक्षा के लिए हवाई जहाज से मदद की जरूरत हो तो वह तैयार रहे।”

नूंह समेत गुरुग्राम और फरीदाबाद के इलाकों में अब भी हालात तनावपूर्ण हैं। नूंह में इंटरनेट सेवाएं बंद करने और धारा-144 लगाने के साथ ही जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि, नूंह में कल भीड़ ने बृजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद जुलूस में शामिल कई वाहनों आग लगा दी थी। हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नूंह के हालात को लेकर दोपहर 1 बजे सीएम आवास पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में गृहमंत्री अनिल विज के साथ हरियाणा के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds